महिदपुर रोड। कोटा से नागदा के बीच चलने वाली मेमू यात्री गाड़ी में हैंड सपोर्टर रबर के नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
दैनिक यात्रियों ने मंडल रेल प्रबंधक कोटा को ईमेल, ट्विटर आदि के जरिये मैसेज भेजा है कि कोच के भीतर लटक रहे हैंड सपोर्टर लोहे के हैं जो कि चलती ट्रेन में सुरक्षा के लिए पकडऩे के लिए लगाए गए हैं उनमें सपोर्टर रबर के नहीं हैं, इस कारण यात्रियों के हाथ में चोट भी लग रही है और उन्हें पकडऩे में असुविधा भी होती है। कई सपोर्टर तो टूट चुके हैं वहाँ सिर्फ चेन लटक रही है। बुधवार को कोटा की ओर से यात्रा करने वाली सविता पोरवाल, मीनाक्षी शर्मा, तबस्सुम कुरैशी, धापू बाई, चोखालाल, रामजी भाई, गोपीलाल, नंदू हजारी ने बताया मेमू यात्री गाड़ी के कोच क्रमांक 238210/ष्ट के गेट के ऊपरी हिस्से में लगे हुक के रबर नहीं होने से राखी की भीड़ के दौरान इन रबर हुक हैडल हैंड सपोर्टर को पकड़कर खड़े रहकर यात्रा करने वाली यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।