भोपाल। बजरंग हम्माल श्रमिक संघ प्रदेश अध्यक्ष बालिस्ता रावत के नेतृत्व में छोला उडिय़ा बस्ती में, महाराष्ट्र सरकार एवं मुंबई पुलिस के द्वारा आर रिपब्लिक भारत समाचार चैनल के एडिटर अर्नब गोस्वामी, रिपोर्टर प्रदीप भंडारी को झूठे धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाने बुलाकर अकारण परेशान करने एवं समाचार कवरेज करने पर रोक-टोक करने पर प्रदर्शन किया गया। रावत ने बताया कि आर रिपब्लिक भारत के एडिटर एवं रिपोर्टर समाचार चैनल के माध्यम से देश हित में खबरें दिखाई जाती है। अपराधियों तथा अपराधियों को संरक्षण देने वालों को बेनकाब करने एवं जनहित में खबरें दिखाई जाती है, इसलिए कुछ अपराधियों एवं अपराधियों को संरक्षण देने वाले, समाचार चैनल के एडिटर, रिपोर्टर को झूठे प्रकरणों में फंसा कर समाचार चैनल को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। रावत ने भारत के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति महोदय से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। प्रदर्शन में बिंद्रपाल सिंह बाथम, कैलाश सोनी, बबलू नायडू, आदित्य दुर्गा, महेंद्र जैन इत्यादि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved