img-fluid

पुरानी पेंशन लागू करने की मांग हुई और तेज

March 10, 2022

  • हस्ताक्षर अभियान आंदोलन 100 वें दिन भी जारी रहा

भोपाल। पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर मप्र कर्मचारी मंच द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान आंदोलन को आज 100वां दिन है। इस अवसर पर मप्र कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने कहा कि राज्य सरकार ने आज विधानसभा में 2022 23 का जो बजट पेश किया है वह कर्मचारी विरोधी है क्योंकि बजट में प्रदेश के 1000000 कर्मचारियों के लिए कोई नया प्रावधान या राहत नहीं दी गई है। वृत्ति कर को समाप्त नहीं किया गया है किसी प्रकार की टैक्स में छूट नहीं दी गई है। पुरानी पेंशन योजना लागू करने का प्रावधान भी नहीं किया गया है। कर्मचारियों के लिए कोई अलग से राहत पैकेज भी नहीं दिया गया है जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने और राजस्थान सरकार ने अपने बजट में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के साथ ही कई सौगातें दी हैं।


लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने अपने बजट में कर्मचारियों के लिए लाभ का कोई प्रावधान नहीं किया है। विनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का प्रावधान भी नहीं किया गया है। कुल मिलाकर बजट 2022 / 23 कर्मचारी विरोधी है। इस बजट से प्रदेश के 1000000 कर्मचारियों में निराशा का वातावरण निर्मित हो गया है। जो अगले कुछ दिनों में आंदोलन एवं प्रदर्शन के रूपों में मध्य प्रदेश सरकार के सामने आएगा।

Share:

अवैध रूप से बिजली कनेक्शन जोडऩे पर FIR दर्ज

Thu Mar 10 , 2022
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा डबरा शहर वितरण केन्द्र अंतर्गत विद्युत देयक जमा नहीं करने वाले बकायादार उपभोक्ताओं के विच्छेदित कनेक्शनों को अवैध रूप से जोडऩे एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। गौरतलब है कि कंपनी द्वारा डबरा शहर वितरण केन्द्र में उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved