• img-fluid

    इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन में चार गुना मुआवजे की मांग

  • March 18, 2024

    नाराज किसानों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार के लगाए पोस्टर

    किसान बोले- रेलवे में जाने वाले 84 गांव में होगा विरोध, पोस्टर भी लगा रहे

    इंदौर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता शुरू हो चुकी है। इसी बीच इंदौर-बुधनी नई रेल लाइन (Indore-Budhani new railway line) में जमीन जाने वाले किसानों का विरोध भी नए स्वरूप में सामने आ रहा है। किसानों ने अब चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाना शुरू कर दिए, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं।


    इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन में तकरीबन 85 गांव के किसानों की जमीन जा रही है। यहां किसानों की गाइडलाइन से चार गुना ज्यादा मुआवजे की मांग लंबे समय से चल रही है। किसान अलग-अलग गांव में विरोध भी कर रहे हैं। किसान नेता हंसराज मंडलोई का कहना है कि सरकार किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। आज बाजार भाव के हिसाब से किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। बागली, अमरपुरा और बनोरी गांव में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाए जा चुके हैं और यह विरोध के पोस्टर 85 गांवों में आगामी चार-पांच दिनों में लगा दिए जाएंगे, साथ ही किसान आउटर रिंग रोड का भी विरोध कर रहे हैं। किसानो की एक और इंदौर-बैतूल राजमार्ग पर जमीन अधिग्रहण को लेकर नाराजगी सामने आ रही है। जिन किसानों की जमीन रेलवे और सडक़ बनाने के लिए अधिग्रहित की जा रही है, वह बाजार मूल्य के अनुसार कीमत चाह रहे हैं, जबकि सरकार उन्हें गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा दे रही है। इस पर एक राय नहीं होने से किसानो का विरोध लगातार बना हुआ है। किसानों ने विरोध के पोस्टर प्रिंट कराए हैं, जो जल्द लगाए जाएंगे।

    Share:

    कांग्रेस की सूची आज आने की संभावना, बचे 18 नामों पर फैसला

    Mon Mar 18 , 2024
    इंदौर। खजुराहो लोकसभा सीट छोडक़र शेष 18 सीटों पर कांग्रेस आज अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है। इंदौर (Indore) को लेकर भी आज होने वाली बैठक में फैसला होने की उम्मीद है। अब कांग्रेस (Congress) भी चाह रही है कि जल्द से जल्द वह बची हुई सीटों की घोषणा कर दें, क्योंकि आचार संहिता लग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved