नाराज किसानों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार के लगाए पोस्टर
किसान बोले- रेलवे में जाने वाले 84 गांव में होगा विरोध, पोस्टर भी लगा रहे
इंदौर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता शुरू हो चुकी है। इसी बीच इंदौर-बुधनी नई रेल लाइन (Indore-Budhani new railway line) में जमीन जाने वाले किसानों का विरोध भी नए स्वरूप में सामने आ रहा है। किसानों ने अब चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाना शुरू कर दिए, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं।
इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन में तकरीबन 85 गांव के किसानों की जमीन जा रही है। यहां किसानों की गाइडलाइन से चार गुना ज्यादा मुआवजे की मांग लंबे समय से चल रही है। किसान अलग-अलग गांव में विरोध भी कर रहे हैं। किसान नेता हंसराज मंडलोई का कहना है कि सरकार किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। आज बाजार भाव के हिसाब से किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। बागली, अमरपुरा और बनोरी गांव में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाए जा चुके हैं और यह विरोध के पोस्टर 85 गांवों में आगामी चार-पांच दिनों में लगा दिए जाएंगे, साथ ही किसान आउटर रिंग रोड का भी विरोध कर रहे हैं। किसानो की एक और इंदौर-बैतूल राजमार्ग पर जमीन अधिग्रहण को लेकर नाराजगी सामने आ रही है। जिन किसानों की जमीन रेलवे और सडक़ बनाने के लिए अधिग्रहित की जा रही है, वह बाजार मूल्य के अनुसार कीमत चाह रहे हैं, जबकि सरकार उन्हें गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा दे रही है। इस पर एक राय नहीं होने से किसानो का विरोध लगातार बना हुआ है। किसानों ने विरोध के पोस्टर प्रिंट कराए हैं, जो जल्द लगाए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved