भोपाल। इंदौर (Indore) की तर्ज पर भोपाल (Bhopal) में भी बड़ा सेक्स रैकेट (Sex Racket) चल रहा है। राजधानी भोपाल में विदेशी लड़कियों की खासी डिमांड है और हर महीने यहां 50 से ज्यादा लड़कियां तस्करी कर लायी जा रही हैं। ये सेक्स रैकेट (Sex Racket) एमपी के साथ पुणे और बेंगलुरू तक फैला हुआ है। इंदौर में पकड़े गए हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट (High Profile Sex Racket) का भोपाल कनेक्शन (Bhopal Connection) सामने आया है। इस कनेक्शन की जानकारी इंदौर एसआईटी (Indore SIT) की गिरफ्त में आए बांग्लादेशी लड़कियों के तस्कर मुनीर उर्फ मुनीरुल से पूछताछ में मिली है। अब इस मामले की इंदौर एसआईटी (Indore SIT) के साथ इंटेलिजेंस (Intelligence) भी अपने स्तर पर जांच कर रही है।
वीक एंड पर सबसे ज्यादा डिमांड
सूत्रों के अनुसार भोपाल में टूरिस्ट वीजा पर विदेशों से हर महीने करीब 55 लड़कियां लायी जा रही हैं। शुक्रवार, शनिवार यानि वीकेंड पर सबसे ज्य़ादा डिमांड रहती है इसलिए भोपाल में सबसे ज्यादा विदेशी लड़कियां लायी जाती हैं। इन्हें भोपाल के साथ दूसरे जिलों की बड़ी होटलों में देह व्यापार के लिए रुकवाया जाता है। टूरिस्ट वीजा के नाम पर देह व्यापार का गोरखधंधा खूब फल फूल रहा है। सूत्रों ने बताया कि इंदौर पुलिस के साथ अब इंटेलिजेंस विदेशों से आने वाली लड़कियों पर नजर रखे हुए है।
5 साल में 75 लड़कियों से शादी
इंदौर एसआईटी की गिरफ्त में आए बांग्लादेशी लड़कियों के तस्कर मुनीर उर्फ मुनीरुल से कनेक्शन की जांच तेज हो गई है। आरोपी मुनीर से पूछताछ में पता चला कि वह 5 साल में 200 से ज्यादा बांग्लादेशी लड़कियों को भारत लाकर प्रॉस्टीट्यूशन में धकेल चुका है। वो इन 200 में से 75 लड़कियों से फर्जी शादी भी कर चुका है। पिछले सप्ताह आरोपी मुनीर को इंदौर पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार किया था।
बॉर्डर पार कर भारत में तस्करी
पिछले साल इंदौर पुलिस ने देह व्यापार में धकेली गई कुछ लड़कियों को होटल से पकड़ा था। इस मामले में आरोपी मुनीर फरार चल रहा था। आरोपी का इंदौर भोपाल, ग्वालियर, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु में भी लड़कियां सप्लाई का बड़ा नेटवर्क है। आरोपी मुनीर लड़कियों को अवैध तरीके से बॉर्डर पार कराकर भारत लाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved