img-fluid

ITR भरने की डेट बढ़ाने की मांग, ट्रेंड करने लगा ‘Extend Due Date Immediately’

July 26, 2022

नई दिल्ली: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने के लिए अब सिर्फ 6 दिनों का समय बचा है. इसके लिए सरकार ने 31 जुलाई 2022 की अंतिम तिथि तय की है. जैसे-जैसे लास्ट डेट (Last Date) करीब आ रही है, इसे आगे बढ़ाने की मांग भी उठने लगी है. ट्विटर (Twitter) पर इस समय ‘Extend Due Date Immediately’जमकर ट्रेंड कर रही है.

बीते साल भी चली थी मुहिम
आईटीआर भरने का लास्ट डेट (ITR Last Date) को आगे बढ़ाने (Extend) की मांग करते हुए करदाता ट्विटर पर अपनी परेशानियों को गिना रहे हैं. कोई इनकम टैक्स विभाग के पोर्टल में समस्या का हवाला दे रहा है, तो कोई अन्य कारणों से अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का आग्रह कर रहा है. बीते साल भी पोर्टल में तकनीकी खामियों को लेकर करदाताओं ने इसी तरह ट्विटर पर मुहिम चलाई थी.

पोर्टल में समस्या आने की शिकायत
बात करें फिलहाल, ट्विटर (Twitter) पर ट्रेंड कर रही इस मांग की. तो कुछ लोगों ने आईटीआर पोर्टल (ITR Portal) का स्क्रीनशॉट लेकर इसे शेयर किया है और लिखा है कि पोर्टल फिर डाउन हो गया. तो किसी ने लिखा कि समस्या विभाग को बताने पर कहा जा रहा है कि खुद आयकर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है. यही नहीं पिछले साल लास्ट डेट बढ़ाने का भी उदाहरण करदाता देते नजर आ रहे हैं.


31 जुलाई के बाद लगेगा जुर्माना
आयकर विभाग लगातार करदाताओं से अपनी आईटीआर भरने की अपील कर रहा है. विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि लास्ट डेट का इंतजार न करें और जल्द से जल्द इस काम को पूरा करें. दरअसल, अगर निर्धारित तिथि 31 जुलाई के बाद आईटीआर भरा जाता है तो करदाता तो जुर्माना (Fine) देना होगा. इसके तहत अगर आपकी इनकम पांच लाख रुपये से ज्यादा है, तो जुर्माने की राशि 5,000 रुपये होगी. जबकि पांच लाख रुपये से नीचे की सालाना आय वाले लोगों को 1,000 रुपये जुर्माना भरना होगा.

डेट बढ़ाने से विभाग का इनकार
यहां बता दें कि आयकर विभाग (Income Tax Department) पहले ही साफ कर चुका है कि इस बार आईटीआर दाखिल करने की लास्ट डेट नहीं बढ़ाई जाएगी. अधिकारियों सोमवार को बिजनेस टुटे से बातचीत के दौरान कहा था कि रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को सुचारू रखने में विभाग के आईटीआर पोर्टल (ITR Portal) पर गड़बड़ियों की जांच के लिए नियमित समीक्षा जारी है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा आगे नहीं बढ़ाई जा सकती.

तीन करोड़ से ज्यादा रिर्टन दाखिल
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि जहां अब तक 3 करोड़ से ज्यादा करदाताओं (Taxpayers) ने आईटीआर (ITR) भर दिया है. वहीं इनमें 40 लाख आईटी रिटर्न सप्ताहांत में दाखिल किए गए. इस आंकड़े को देखकर कहा जा सकता है कि विभाग की अपील का करदाताओं पर असर हो रहा है. बता दें आयकर विभाग ने करदाताओं से कहा है कि रिटर्न दाखिल करने के लिए अंतिम तिथि (ITR Last Date) का इंतजार न करें और जल्द से जल्द इस काम को पूरा करें.

Share:

प्रधानमंत्री ने मानसून सत्र की रणनीति पर कैबिनेट सदस्यों के साथ चर्चा की

Tue Jul 26 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कैबिनेट सदस्यों के साथ (With Cabinet Members) संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) में विपक्ष से मुकाबले की (Compete with the Opposition) रणनीति (Strategy) पर चर्चा की (Discusses) । इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved