नागदा। समाजसेवी राजेश सकलेचा द्वारा हिसार से कोटा तक चलने वाली ट्रेन को नागदा तक बढ़ाने की मांग मीडिया के माध्यम से रेल्वे उच्च अधिकारियों से की गई। सकलेचा ने बताया कि उक्त ट्रेन हिसार से शाम को 5.35 पर चलती है जो कोटा सुबह 5.15 पर पहुंचती है। यही ट्रेन कोटा से रात्रि 11.50 पर हिसार के चलती है। इस प्रकार यह ट्रेन सुबह 5.15 से रात्रि 11.50 तक कोटा में ही खड़ी रहती है जिसका कोई लाभ नहीं होता है। सकलेचा ने बताया कि यदि इस ट्रेन को कोटा से आगे बढ़ाकर नागदा तक किया जाय तो मालवा क्षेत्र के यात्रियो को इस ट्रेन का लाभ मिल सकेगा और रेल्वे की आय में भी वृद्धि होगी।
यह ट्रेन कोटा से हिसार के मध्य रिगंस स्टेशन से होकर गुजरती है जो कि श्याम प्रेमियो का धार्मिक स्थल खाटू श्याम नजदीक ही पडता है एवं साथ ही सालासर धार्मिक स्थल भी नजदीक ही पडता है अगर झ्स स्थित मे उक्त ट्रेन का जुडाव नागदा ज0 से अगर होता है तो निशिश्चित ही इस क्षेत्र के लोगो का खाटूश्याम एवं सालासर जैसे धार्मिक स्थानो से सीधा सम्पर्क हो जायेगा। साथ ही मध्यप्रदेश का सम्पर्क हरियाणा से भी हो जायेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved