img-fluid

हिसार-कोटा ट्रेन को नागदा तक बढ़ाने हेतु मांग की

November 03, 2022

  • खाटू श्याम एवं सालासर प्रेमियो के लिये सीधा सम्पर्क होगा

नागदा। समाजसेवी राजेश सकलेचा द्वारा हिसार से कोटा तक चलने वाली ट्रेन को नागदा तक बढ़ाने की मांग मीडिया के माध्यम से रेल्वे उच्च अधिकारियों से की गई। सकलेचा ने बताया कि उक्त ट्रेन हिसार से शाम को 5.35 पर चलती है जो कोटा सुबह 5.15 पर पहुंचती है। यही ट्रेन कोटा से रात्रि 11.50 पर हिसार के चलती है। इस प्रकार यह ट्रेन सुबह 5.15 से रात्रि 11.50 तक कोटा में ही खड़ी रहती है जिसका कोई लाभ नहीं होता है। सकलेचा ने बताया कि यदि इस ट्रेन को कोटा से आगे बढ़ाकर नागदा तक किया जाय तो मालवा क्षेत्र के यात्रियो को इस ट्रेन का लाभ मिल सकेगा और रेल्वे की आय में भी वृद्धि होगी।


यह ट्रेन कोटा से हिसार के मध्य रिगंस स्टेशन से होकर गुजरती है जो कि श्याम प्रेमियो का धार्मिक स्थल खाटू श्याम नजदीक ही पडता है एवं साथ ही सालासर धार्मिक स्थल भी नजदीक ही पडता है अगर झ्स स्थित मे उक्त ट्रेन का जुडाव नागदा ज0 से अगर होता है तो निशिश्चित ही इस क्षेत्र के लोगो का खाटूश्याम एवं सालासर जैसे धार्मिक स्थानो से सीधा सम्पर्क हो जायेगा। साथ ही मध्यप्रदेश का सम्पर्क हरियाणा से भी हो जायेगा।

Share:

स्थानांतरित शिक्षकों को बच्चों ने दी भावपूर्ण बिदाई

Thu Nov 3 , 2022
महिदपुर। शिक्षक समाज व राष्ट्र की वह महत्वपूर्ण कड़ी है जो समाज के हर वर्ग के समग्र विकास हेतु कार्य करते हुए नई पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति जागरूक कर जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उक्त उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनन्त शर्मा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगोटी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved