संत नगर। उपनगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा हुजूर विधानसभा प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी में नगर निगम आयुक्त बीएस चौधरी से भेंट कर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में यह मांग की गई कि वार्ड क्रमांक 4 अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक रोड पर गत माह हुए डामरीकरण के बात वह उखडऩे लगा है जिससे यह साबित हो रहा है कि इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी जांच की जाए।
उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि संतनगर में मॉडल रोड़ की योजना के तहत मार्ग का निर्माण किया गया था पर यहां पर अभी तक लाइटिंग की व्यवस्था नही हो पाई है। चंचल रोड़ पर हाई मास्क लाइट लगाई जाए तथा संतनगर में हर मार्ग पर अघोषित सब्जी मंडी खुलने से सीहोर नाका क्षेत्र में स्थित सन्त कंवरराम सब्जी मंडी का अस्तित्व खत्म हो रहा है। वहा की ग्राहकी खत्म हो रही है इसलिये सभी ठेला व्यवसाइयों को मंडी में शिफ्ट किया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved