• img-fluid

    CM Gehlot की मांग, 18 साल से ऊपर सभी को लगे कोरोना टीका, PM Modi को लिखा पत्र

  • April 07, 2021

    जयपुर । देश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री (Chief Minister Rajasthan) अशोल गहलोत (Ashol Gehlot) ने कोविड संक्रमण (Covid infection) पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने एसओपी निर्धारित करने और 18 साल (18 years of age) से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण (vaccination) प्रारंभ किए जाने की बात की है.

    इससे पहले सुबह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज (vaccine dose) देने के साथ वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाने के लिए कहा था. पत्र में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपील करते हुए कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीनेशन प्रक्रिया (vaccination procedure) में शामिल किया जाए.



    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोल गहलोत ने कोविड संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने इसके लिए एकीकृत एसओपी निर्धारित करने और 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण प्रारंभ किए जाने की बात की है।

    साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पत्र में लिखा कि महामारी की दूसरी लहर पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते रविवार को कोरोना संक्रमण के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जो कि महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक के सभी आंकड़ों में सबसे ज्यादा संख्या है. एसोसिएशन ने कहा कि अभी हम 45 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों का वैक्सीनेशन कर रहे हैं. मगर कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार के प्रभाव को देखते हुए हमारा सुझाव है कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाई जाए.

    वहीं राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2236 नए मामले मंगलवार को आए, जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,43,990 हो गई है. साथ ही 13 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 2854 हो गई है. जयपुर में 413, उदयपुर में 367, जोधपुर में 201, कोटा में 161, डूंगरपुर में 137, अजमेर में 105, भीलवाड़ा में 97, अलवर में 92, राजसमंद में 67, चित्तौड़गढ़ में 56, बांरा-हनुमानगढ़ में 48-48 नए मामले आए हैं.

    Share:

    भारत सौभाग्यशाली उसके पास सीरम इंस्टीट्यूट: World Bank

    Wed Apr 7 , 2021
    वाशिंगटन। विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष डेविड मालपास (David Malpas) ने कहा कि भारत (India) सौभाग्यशाली है कि उसके पास सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) जैसा वैश्विक टीकों का एक बड़ा निर्माता है। उन्होंने कहा, ‘मेरा सीरम इंस्टीट्यूट के साथ काफी संपर्क रहा है। भारत का सौभाग्य है कि देश में वैश्विक टीकों का एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved