• img-fluid

    मांगलिया रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज की मांग, दिनभर रहता है यातायात जाम, उज्जैन जाने वाले भी परेशान

  • August 17, 2023

    • व्यासखेड़ी-तराना और शिप्रा-सांवेर रोड को सिक्स लेन करने की भी मांग, महाकाल लोक के चलते लगातार बढ़ रही है भीड़

    इंदौर (Indore)। अभी सिंगापुर टाउनशिप में अंडरब्रिज के कारण लोग परेशान हैं, तो दूसरी तरफ मांगलिया रेलवे क्रॉसिंग पर भी दिनभर जाम लगा रहता है। उज्जैन के महाकाल लोक के बाद और भीड़ बढ़ गई, क्योंकि देवास होकर भी कई लोग उज्जैन पहुंचते हैं। लिहाजा इस क्रॉसिंग पर भी रेलवे ब्रिज बनाने की मांग की जा रही है। साथ ही व्यासखेड़ी, तराना और क्षिप्रा-सांवेर रोड को भी सिक्स लेन किए जाने की मांग शासन-प्रशासन से की गई है। पूर्व जनपद सदस्य हंसराज मंडलोई का कहना है कि इंदौर के साथ-साथ मांगलिया का भी तेजी से विकास हो रहा है।

    मांगलिया में भी कई टाउनशिप जहां विकसित हो रही है, वहीं अन्य कई प्रोजेक्ट भी आ रहे हैं। वहीं देवास नाका से जुड़े होने के कारण भी मांगलिया में यातायात अधिक ही रहता है, क्योंकि दूध डेयरी से लेकर अन्य गतिविधियां भी चलती है। वहीं बड़ी-बड़ी टाउनशिप-बिल्डिंगें, गोदाम होने के कारण भी बाहरी वाहनों का यातायात लगातार रहता है। इतना ही नहीं, उज्जैन जाने वाले लोग भी मांगलिया होकर जाते हैं और अभी सावन सोमवार में बाबा महाकाल की सवारी निकलती है उसके लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है, जिसके चलते मांगलिया रेलवे क्रॉसिंग पर लगातार यातायात जाम रहता है। श्री मंडलोई का कहना है कि क्षेत्र के विधायक और प्रदेश सरकार के काबिना मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अभी तक सि ओर ध्यान नहीं दिया है और उनकी अनदेखी के चलते मांगलिया सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों को इस तरह की तमाम परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल कई वाहन चालक मांगलिया बायपास पर जो नेशनल हाईवे का टोल है उससे बचने के कारण मांगलिया-व्यासखेड़ी मार्ग का उपयोग करते हैं और टोल बचाने के कारण भारी वाहन भी यहीं से गुजरते हैं। बीते दिनों कई दुर्घटनाएं भी हो गई, जिसके चलते राहगीरों से लेकर तीर्थ यात्री भी उसका शिकार हुए। लिहाजा व्यासखेड़ी, तराना एवं क्षिप्रा-सांवेर रोड को भी सिक्स लेन किया जाए।

    Share:

    बैंक आफ बड़ौदा के खातों में सेंध लगाने वालों से इंदौर क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ

    Thu Aug 17 , 2023
    इंदौर। देशभर में बैंक आफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के 200 से अधिक खातों (Accounts) में सेंध लगाने वाले आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) की टीम भी पूछताछ करेगी। कुछ दिन पहले इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) के पास आधा दर्जन से अधिक शिकायतें लेकर लोग पहुंचे और बताया था कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved