img-fluid

नकली उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

January 17, 2022

उज्जैन। उज्जैन में किसानों को कीटनाशक के नाम पर नकली दवाईयाँ बेची जा रही हैं जिससे न सिर्फ फसल खराब हो रही है बल्कि जमीन को भी नुकसान हो रहा है। इस मामले में किसानों ने शिकायत करते हुए बताया कि कीटनाशक केमेक्स सुपर, काजुकी गोल्ड, प्रवेंटाल जो एफसीओ में आते हैं इनका कंपनियों ने दूसरे नाम से रजिस्ट्रेशन ले रखा है जो कि नकली हैं। ओरीजनल केमेक्सी एनर्जी, काजुकी एनर्जी, प्रवेंटाल प्लस ओरिजनल हैं। पोषक सुपर में डुप्लीकेट है, जेजीव ओरिजनल है। ये सभी नकली कीटनाशक मंडी चौराहा स्थित एक दुकान पर बेचे जा रहे हैं। कंपनी ने दूसरे प्रोडक्ट के नाम से रजिस्ट्रेशन ले रखा है।


किसानों ने इसकी शिकायत कई बार की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बिना सेल्स परमिशन और बिना लायसेंस के सरकार को धोखा देकर उज्जैन में करीब 5 से 7 दुकानदार यह उत्पाद बेच रहे हैं जबकि सरकार ने इन उत्पादों को बंद कर रखे हैं। किसानों ने मांग की है कि जमीन तथा फसल के साथ स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले इन प्रोडक्टों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए।

Share:

प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के केस 221 नये पाजीटिव

Mon Jan 17 , 2022
कोरोना ने आज सप्ताह के पहले दिन बनाया दोहरे शतक का रिकार्ड-विवाह और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में प्रतिबंध के बावजूद उमड़ रही भीड़ उज्जैन। तीसरी लहर में पिछले हफ्ते कोरोना के नये केस शतक पार आते रहे लेकिन आज सोमवार की सुबह गुजरे हफ्ते का रिकार्ड टूट गया और जिले में एक ही दिन में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved