जकार्ता। दुनिया के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले देश इंडोनेशिया (Indonesia) में कोरोना (Corona) के डेल्टा वैरिएंट(Delta Variant ) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह यहां अचानक मरीज बढ़ने से ऑक्सीजन संकट (Oxygen Crisis)गहरा गया और 60 मरीजों की मौत हो गई।
इंडोनेशिया की सरकार (Indonesia Government) ने बताया कि कोरोना (Corona) के डेल्टा वैरिएंट(Delta Variant ) से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। महामारी के भयावह रूप को देख बाली, जावा और राजधानी जकार्ता में शनिवार को इमरजेंसी लॉकडाउन लगाया गया जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके।
जावा के सारदजीतो अस्पताल में शनिवार और रविवार के बीच 63 मरीजों की मौत ऑक्सीजन सकट के कारण हुई है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ऑक्सीजन की मांग लगातार बढ़ रही थी, अस्पताल ने अतिरिक्त ऑक्सीजन की मांग की थी लेकिन आपूर्ति नहीं हो सकी।
कोरोना महामारी पर निगरानी करने वाले मंत्रालय ने औद्योगिक ईकाईयों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कहा है जिससे रोजाना 800 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved