नई दिल्ली। चीन (China) के दक्षिणपूर्वी प्रांत फुजियान (southeastern province fujian) के एक शहर में सिनेमाघर, जिम और हाईवे बंद (whole city sealed) कर दिए गए हैं. यहां के निवासियों को शहर ना छोड़ने की हिदायत दी गई है. स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के फिर सामने आने के बाद चीन के इस शहर में यह फैसला लिया गया है.
खबरों के मुताबिक सोमवार को स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट किया कि फुजियान (fujian) के पुतियान शहर (Putiyan City) में कोरोना (Corona) की स्थिति गंभीर और जटिल है और संभव है कि यहां लोगों के बीच कोरोना संक्रमण (Corona Infection)के और नए मामले मिलें. पुतिया शहर की आबादी 3.2 मिलियन है. यहां कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच चीन की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने एक एक्सपर्ट टीम भेजी है. यहां कुछ स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई भी रोक दी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved