इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Dell ने अपने Inspiron सीरीज के तहत चार दमदार लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है । इस रेंज में Dell Inspiron 14 2-In-1, Inspiron 14, Inspiron 15 जो कि Intel और AMD कॉन्फिग्रेशन में आता है और Dell Inspiron 13 शामिल है। नए Dell लैपटॉप स्लिम बेजल्स, बड़े टचपैड, बड़े कीपैड और कई तरह के एन्हैंस्मेंट के साथ आते हैं। Dell Inspiron सीरीज़ में QHD+ तक का स्क्रीन रिजॉल्यूशन दिए गए हैं और इनमें फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है, जो कि Windows Hello का इस्तेमाल कर जल्दी से पहचान की वेरिफाई करता है। इस सीरीज़ के सभी लैपटॉप HD वेबकैम और ExpressCharge के साथ आते हैं।
Dell Inspiron series कीमत व उपलब्धता
नया Dell Inspiron 14 2-in-1 लैपटॉप Intel और AMD कॉन्फिग्रेशन में आता है। इंटेल कॉन्फिग्रेशन की कीमत भारत में 57,990 रुपये है, जबकि AMD कॉन्फिग्रेशन की कीमत 65,990 रुपये है। 2 इन 1 मॉडल की सेल भारत में आज से शुरू हो गई है। Dell Inspiron 14 की कीमत भारत में 44,990 रुपये से शुरू होती है, इसकी सेल 18 जून से शुरू की जाएगी।
Dell Inspiron 15 की बात करें, तो यह भी Intel और AMD कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके इंटेल कॉन्फिग्रेशन की कीमत भारत में 48,990 रुपये से शुरू होती है, जिसकी सेल 18 जून से शुरू की जाएगी। वहीं, AMD कॉन्फिग्रेशन की कीमत 57,990 रुपये है, जिसकी सेल 22 जून से शुरू की जाएगी।
Inspiron 13 को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत 68,990 रुपये से शुरू होती है, जिसकी सेल 7 जुलाई से शुरू की जाएगी। डेल के इन सभी लैपटॉप को खरीद के लिए Dell website, Amazon, large-format retail, multi-brand outlets और चुनिंदा Dell exclusive stores पर उपलब्ध होगी।
Dell Inspiron 13 लैपटॉप फीचर्स
अंत में Dell Inspiron 13 लैपटॉप 13.3 इंच के QHD+ (2,560×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके साथ 300 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। Inspiron 13 में 11वीं जेनरेशन के Intel Core i7-11370H CPU दिया गया है, जो कि Nvidia GeForce MX450 जीपीयू से लैस है। Dell Inspiron 13 में 2GB GDDR6 ग्राफिक्स मैमोरी मौजूद है। साथ ही इसमें 16 जीबी LPDDR34x रैम और 512 जीबी NVMe SSD स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में एचडीएमआई पोर्ट, दो थंडरबोल्ड 4 पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी 3.2 जनरेशन 1 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। लैपटॉप में Wi-Fi 6 और Bluetooth v5.1 मौजूद है। इसके अलावा, इसकी बैटरी 54Whr की है। इसमें फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है।
Dell Inspiron 14 और Dell Inspiron 15 लैपटॉप फीचर्स
Dell Inspiron 14 के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें 14 इंच का full-HD+ (1,920×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Dell Inspiron 15 में 15.6 इंच का full-HD+ (1,920×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। Dell Inspiron 15 लैपटॉप 11वीं जेनरेशन के Intel Core i7 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Nvidia GeForce MX350 जीपीयू मौजूद है। Dell Inspiron 15 लैपटॉप Intel और AMD कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसमें 16GB DDR4 रैम और 1TB M.2 PCIe NVMe SSD दी गई है। Inspiron 14 और Inspiron 15 में कनेक्टिविटी विकल्पों में एचडीएमआई पोर्ट, थंडरबोल्ड 4 पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी 3.2 जनरेशन पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए 3.2 जनरेशनल 1 पोर्ट और एसडी कार्ड रीडर, हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक और वाई-फाई 6 शामिल है। इस लैपटॉप में दो स्पीकर और डुअल डिजिटल माइक्रोफोन अरे हैं। दोनों ही लैपटॉप में पावर के लिए 54Whr बैटरी मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved