img-fluid

स्कूटर पर रखा डिलेवरी कार्टून अज्ञात बदमाशों ने चोरी किया

August 21, 2022

  • अमेजॉन कंपनी के डिलेवरी ब्वाय के साथ हुई वारदात

भोपाल। छोला मंदिर इलाके में शुक्रवार दोपहर अमेजॉन कंपनी के डिलीवरी ब्वाय की एक्टिवा और उस पर रखा पार्सल बैग चोरी चला गया। घटना के समय फरियादी स्कू टर खड़ी करके गली के एक घर में पार्सल पहुंचाने गया था। करीब दस मिनट बाद लौटा तो गाड़ी और पार्सल गायब था। पार्सल बैग में एक दर्जन कीमती मोबाइल फ ोन के साथ कही करीब साढ़े 5 लाख रुपये का सामान रखा हुआ था। पुलिस आने-जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फु टेज खंगाल रही है।


पुलिस के मुताबिक रूपनगर करोंद निवासी राधेश्याम प्रजापति (34) अमेजॉन कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करते हैं। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे वह शिवनगर फेस-3 में रहने वाले सतीश गुप्ता का पार्सल (मोबाइल फ ोन) पहुंचाने गए थे। सतीश का घर गली के भीतर होने के कारण राधेश्याम ने अपनी एक्टिवा गली को मोड़ पर खड़ी की और पार्सल वाला बैग भी गाड़ी पर रख दिया। उसके बाद वह सतीश का पार्सल लेकर उनके घर चले गए। करीब दस मिनट बाद वापस लौटे तो मोड़ पर खड़ी उनकी एक्टिवा गाड़ी और उसके ऊपर रखा पार्सल वाला बैग गायब था। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन लोगों ने किसी को भी स्कू टर और पार्सल लेकर जाते हुए देखना नहीं बताया। दिनभर वह अपनी गाड़ी और पार्सल बैग तलाश करते रहे, लेकिन जब कु छ पता नहीं चला तो शनिवार को थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एसआई शिवकु मार द्विवेदी ने बताया कि घटनास्थल और आसपास कहीं सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। घटनास्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशे जा रहे हैं, ताकि फु टेज से आरोपियों का कु छ पता चल सके।

Share:

बिजली खरीद पर प्रतिबंध के बाद भी प्रदेश में बिजली का संकट नहीं

Sun Aug 21 , 2022
आईईएक्स ने बिजली संयंत्रों पर बकाया की वजह से लगाया प्रतिबंध भोपाल। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने मध्य प्रदेश के लिए बिजली की खरीद और बिक्री पर गुरुवार आधी रात से प्रतिबंध लगा दिया है। मप्र समेत 13 राज्यों में ये प्रतिबंध लागू है। फिलहाल इस आदेश से प्रदेश में बिजली के संकट जैसे हालात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved