- 2 मार्च तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
- भोपाल में 222 ग्राम पंचायतों का 9 क्षेत्रों में विभाजन
भोपाल। प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलों में पंचायतों का परिसीमन हो रहा है। इसी कड़ी में भोपाल की ग्राम पंचायतों का परिसीमन कर दिया गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शुक्रवार को 222 ग्राम पंचायतों के विभाजन की अधिसूचना जारी कर दी। इन पंचायतों को 9 क्षेत्रों में बांटा गया है। परिसीमन के चलते भोपाल में ग्राम पंचायतें बढ़ाई गई है। इसलिए इनका परिसीमन किया गया है। परिसीमन के चलते जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडऩे वाले कई नेताओं के समीकरण भी गड़बड़ाएंगे। परिसीमन की अधिसूचना जारी करते हुए कहा गया है कि जिले के निर्वाचन क्षेत्र का कोई भी व्ययस्क निवासी को परिसीमन के संबंध में कोई आपत्ति हो तो 2 मार्च तक कलेक्टर भोपाल को लिखित में प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित समय-सीमा में प्राप्त आपत्तियों पर विचार किया जाएगा। फिर अंतिम विनिश्चय प्रकाशित किया जाएगा।
इन क्षेत्रों में बांटी गई पंचायतें
- जिपं के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 1 में चंदेरी कुठार, निपानिया सूखा, खजूरी राताताल, काछी बरखेड़ा, रायपुर, निपानिया जाट, कनेरा, अगरिया, गोलखेड़ी, खामखेड़ा, ईंटखेड़ी सड़क, अचारपुरा, अरवलिया, इस्लामनगर, देवलखेड़ी, बगोनिया, तारासेवनिया, बीनापुर, पिपलिया बाजखां, गुराडिय़ा, बरखेड़ी हज्जाम सहित 23 ग्राम पंचायतें।
- निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 में सूखी सेवनिया, मुगालिया कोट, पिपलिया जाहीर पीर, कान्हासैया, वरखेड़ी अब्दुल्ला, बालमपुर, अमोनी, प्रेमपुरा, चौपड़ाकलां, इमलिया, सेवनिया ओंकारा, डोव, अरेड़ी सहित 13 ग्राम पंचायतें।
- निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 में झिरनिया, रसूलिया पठार, पुराछिंदवाड़ा, मुगालिया हाट, खेजड़ादेव, चंदूखेड़ी, परवलिया सड़क, बरखेड़ा दर, कुराना, खौरी, तुमड़ा, बकानिया, बरखेड़ा सालम, खजूरी सड़क, ईंटखेड़ी छाप, बिशनखेड़ी, मुबारकपुर, पाटनिया सहित 18 ग्राम पंचायतें।
- निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 में साइस्ताखेड़ी, टीलाखेड़ी, बोरखेड़ी, फंदाकलां, मुगालिया छाप, बरखेड़ा नाथू, बड़झिरी, नांदनी, आमला, मूंडला, कोडिय़ा, रातीबड़, सरवर, भानपुर, सेमरी वाज्याफ्त, कलखेड़ा, बेरखेड़ी बाज्याफ्त, मेडोरी, सिकंदराबाद, खुरचनी, छापरी, समसगढ़, मेंडोरा सहित 19 ग्राम पंचायतें।
- निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 में कालापानी, गोल, अमरावतकलां, सुरैयानगर, बोरदा, अमझरा, पडरिया जाट, जमुनियांकलां, बगरौदा, बंगरसिया, नरोन्हा सांकल, आदमपुर छावनी, बिलखिरियां, कोलूआखुर्द, महाबडिय़ा, पिपलिया रानी, झागरिया खुर्द, पड़रिया सांकल, छावनी पठार सहित 27 ग्राम पंचायतें।
- निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 में सूरजपुरा, खाताखेड़ी, गढाब्रहाम्ण, सिन्धौडा, कोल्हूखेडी खुर्द, खंडारिया, नायसमंद, वीलखो, वड़वेलीकलां, खजूरियाकलां, कढैय़ाकोटा, गढ़ाखुर्द, बंदरुआ, अमरपुर, बहरावल, गढाकलां, गुर्जरतोडी़, भुजपुराकलां, कढैय़ा कलां, उमरिया, रावतपुरा, मानाकुंड, मलकारी, पसैया सहित 24 ग्राम पंचायतें।
- निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 में तरावलीखुर्द, जमूसरकलां, सोहाया, दोहाया, धतुरिया, चांदासलोई, कढैय़ा, जमुसरखुर्द, बराई, हिंगोनी, बरखेड़ायाकूव, बबचिया, अर्जुनखेड़ी, खितवांस, चाटाहेड़ी, मेंगराकलां, डूंगरिया, नरेलादामोदर, मुंडलाचंद, निदानपुर, करारिया, बैरागढ़, गोंडीपुरा, रानी खजुरी सहित 24 ग्राम पंचायतें।
- निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 में आंकिया, दमीला, मेंगरानवीन, मंगलगढ़, रुनाहा, सुनगा, परसौरा, धुतखेड़ी, मनीखेड़ी (पार्वती), कोल्हुखेड़ीकलां, बागसी, रमगढ़ा, हबीबगंज, कोटरा (धनोरा), ललोई, देवलखेडा, सैमराभैंरोपुरा, दौलतपुरा, कढैय़ा चवर, खुकरिया, बिरहाश्यामखेड़ी, रमपुरा वालाचौन, तरावलीकलां, नलखेड़ा, पिपलियाहस्नावाद, बम्होरा, झिरनिया, कढ़ैयाखो, हिरनखेड़ी सहित 29 ग्राम पंचायतें।
- निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 में इमलिया नरेंद्र, कुल्हौर, खजुरिया रामदास, बर्री छीरखेड़ा, लंगरपुर, दामखेड़ा, कचनारिया, भैसोंदा, सेमराकलां, महौली, धमर्रा, सोनकच्छ, बरखेड़ा बरामद, गरेठियादांगी एवं बरोड़ी सहित 15 ग्राम पंचायतें।