उज्जैन। दिल्ली की मल्टीनेशनल कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने वाले कपिल सिंह अमरनाथ से रामेश्वरम तक की पैदल यात्रा पर निकले हैं। कपिल अब तक 2000 किमी की यात्रा कर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुँचे। यहाँ कपिल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी सहित परिवार के लोगों ने कपिल का हौंसला बढ़ाया।
कपिल अमरनाथ से जल लेकर रामेश्वरम तक की करीब साढ़े तीन हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पर 30 जून को निकले थे। कपिल ने बताया कि अमरनाथ से गोल्डन टेम्पल, महाकाल मंदिर ओंकारेश्वर मंदिर, आदि योगी बाबा दर्शन करते हुए रामेश्वरम दर्शन करूंगा। कपिल अपनी यात्रा के दौरान रोज पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश देते हैं। अमरनाथ से पैदल चलकर करीब 2000 किलोमीटर की यात्रा कर 55 दिन में पूरी कर अब उज्जैन पहुँचे हैं। कपिल ने कहा खाने पीने और देखभाल के लिए साथ में एक गाड़ी भी चल रही है। रोजाना कई लोग बीच में मदद भी करते हैं, कई बार मंदिर में सो जाते हैं। कपिल ने कहा कि मल्टीनेशनल कम्पनी ने मेरे प्रण को देखते हुए मुझे चार महीने की छुट्टी दी है। अगले दो माह में करीब 1500 किमी और पैदल चलकर अपनी यात्रा सम्पन्न करूंगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved