नई दिल्ली । दिल्ली के नवनियुक्त मंत्री (Delhi’s Newly Appointed Ministers) सौरभ भारद्वाज और आतिशी (Saurabh Bhardwaj and Atishi) ने शुक्रवार को सचिवालय में (In the Secretariat) अपने-अपने विभागों (Their Respective Departments) का कार्यभार संभाल लिया (Took Charge) ।
भारद्वाज और आतिशी दोनों ने गुरुवार को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली थी । दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने राज निवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में नवनियुक्त मंत्रियों को शपथ दिलाई थी।
सौरभ भारद्वाज को हेल्थ, इंडस्ट्री, सर्विस, विजिलेंस, अर्बन डेवलपमेंट, वाटर, इरिगेशन एंड फ्लड कंट्रोल विभाग आवंटित किए गए हैं। आतिशी ने शिक्षा, बिजली, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास, पर्यटन, कला, संस्कृति और भाषा का प्रभार ले लिया है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद भारद्वाज ने कहा, आज, मैंने दिल्ली सचिवालय में पदभार ग्रहण किया। हमने शहर को रहने के लिए एक बेहतर बनाने के लिए मनीष सिसोदिया जी और सत्येंद्र जैन जी के काम की प्रस्तावना लेनी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन करते हुए दिल्ली की जनता की सेवा करना हमारा संकल्प है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved