नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र (Muslim-dominated Mustafabad assembly constituency) का नाम बदलकर नया नाम ‘शिव विहार’ (‘Shiv Vihar’) रखा जा सकता है। दिल्ली में सत्तारूढ़ भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट शुक्रवार को विधानसभा में नाम बदलने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे।
विधानसभा की कार्यसूची के अनुसार, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट आज मौजूदा बजट सत्र के दौरान लंच ब्रेक के बाद एक प्राइवेट मेंबर रेजोल्यूशन पेश करेंगे, “यह सदन संकल्प करता है कि मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसका नाम बदलकर शिव विहार विधानसभा क्षेत्र रखा जाए।”
मोहन सिंह बिष्ट ने फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कहा था कि मुस्ताबाद में हिंदुओं की आबादी अधिक है, जो इसका नाम बदलकर ‘शिव विहार’ या ‘शिव पुरी’ रखना चाहते हैं।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में फरवरी 2020 में विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद सीएए और एनआरसी के विरोध के नाम पर भीषण सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। इस हिंसा में 50 से अधिक लोगों की जान चली गई थी, जबकि 700 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
अभी हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा विधायक बिष्ट ने ‘आप’ उम्मीदवार अदील अहमद खान को 17,000 से अधिक वोटों से हराकर मुस्तफाबाद से जीत दर्ज की थी। दंगा आरोपी और ‘आप’ के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन त्रिकोणीय मुकाबले में एआईएमआईएम के उम्मीदवार थे।
67 वर्षीय बिष्ट मौजूदा विधानसभा में वरिष्ठ विधायक हैं। वह 1993 में पड़ोसी करवाल नगर सीट से पहली बार विधायक बने थे। दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में 70 में से 48 सीटें जीतकर भाजपा 27 साल बाद सत्ता में लौटी है। 2013 से दिल्ली पर राज करने वाली ‘आप’ को मात्र 22 सीटों के साथ विपक्ष में बैठना पड़ा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved