img-fluid

महिलाओं के लिए विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर रही है दिल्ली की केजरीवाल सरकार

November 02, 2022


नई दिल्ली । दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Delhi’s Kejriwal Government) महिलाओं के लिए (For Women) विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक (Special Women’s Mohalla Clinics) शुरू कर रही है (Is Starting) । महिला मोहल्ला क्लीनिक में दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त में स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच, दवाइयां व टेस्ट उपलब्ध होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से खुद इस बात की जानकारी दी।


केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, दिल्ली की महिलाओं के लिए ख़ुशखबरी। आज से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नई पहल होने जा रही है। सरकार महिलाओं के लिए विशेष “महिला मोहल्ला क्लिनिक” शुरू करने जा रही है जहां महिलाओं को अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएँ, जाँच, दवाइयाँ व टेस्ट मुफ़्त उपलब्ध होंगे।

बता दें, दिल्ली के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर के पास में ही देने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने साल 2015 में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना कर दिल्लीवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

25 मार्च को विधानसभा में पेश दिल्ली सरकार के आउटकम बजट के अनुसार, केजरीवाल सरकार का लक्ष्य 1,000 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक खोलने का है, जिनमें 31 दिसंबर, 2021 तक से 520 राष्ट्रीय राजधानी में चालू थे। औसतन, प्रत्येक आम आदमी पार्टी मोहल्ला क्लीनिक (एएएमसी) प्रति दिन 116 रोगियों को देखता है और कुल मिलाकर एक दिन में 60,000 रोगियों की देखभाल की जाती है।

स्वास्थ्य सुविधाओं से पहले राजधानी दिल्ली में महिलाओं को बस में फ्री यात्रा की सुविधा है। आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने साल 2019 में दिल्ली की बसों में महिलाओं के फ्री यात्रा की छूट दी है। बस में फ्री की सुविधा दिल्ली-एनसीआर, एयरपोर्ट, डीटीसी और कलस्टर बसों में भी उपलब्ध है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में 2021-22 के परिणाम बजट (आउटकम बजट) के दौरान बताया था कि दिल्ली परिवहन निगम और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम के तहत बेड़े में 6900 बसें हैं। सार्वजनिक परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा योजना के तहत पिछले साल तीन करोड़ से अधिक महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया।

Share:

इंदौर आई 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकली पूजा

Wed Nov 2 , 2022
कल सुबह ओंकारेश्वर के लिए निकलेंगी इंदौर। देश के 12 ज्योतिर्लिंग (12 Jyotirlingas of the country) के दर्शन करने साइकिल से निकली महाराष्ट्र के पुणे (Maharashtra’s Pune) की पूजा बुधावले (Pooja Buddha) बुधवार को इंदौर पहुंची। गुरुवार सुबह पूजा ओंकारेश्वर (Omkareshwar) के लिए रवाना होगी। वहां से लौट फिर उज्जैन महाकाल के दर्शन करेंगी। देश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved