img-fluid

‘दिल्ली की जामा मस्जिद का हो सर्वे’, हिंदू सेना ने ASI को लिखी चिट्ठी

December 03, 2024

नई दिल्ली: हिंदू सेना (Hindu Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (Vishnu Gupta) ने भारतीय पुरातत्व विभाग (Archaeological Department of India) के डायरेक्टर जरनल को पत्र लिखकर जामा मस्जिद (Jama Masjid) दिल्ली का सर्वे (Survey) करने की मांग की. संभल मस्ज़िद सर्वे के दौरान हुई हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि अब हिंदू सेना ने जामा मस्ज़िद दिल्ली का सर्वे कराने की मांग कर डाली. हालांकि इस मांग को शासन प्रशासन की तरफ़ से कितना महत्व दिया जाता है ये कहना मुश्किल है.


हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ”औरंगज़ेब ने जोधपुर और उदयपुर के कृष्ण मंदिर तोड़ा था. दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में मूर्तियों के अवशेष मौजूद है. इसका प्रमाण औरंगजेब नामा में औरंगज़ेब पर साक़ी मुस्तक़ ख़ान द्वारा लिखित पुस्तक ‘मसीर-ई-आलमगीरी’ में है. रविवार (मई 24-25, 1689) की है. उस दिन ख़ान जहां बहादुर जोधपुर से मंदिरों को तबाह कर के लौटा”.

अध्यक्ष ने कहा, ”औरंगज़ेब की जीवनी में लिखा हुआ है कि ख़ान जहां बहादुर द्वारा मंदिरों को ध्वस्त किए जाने, उन्हें लूटने और प्रतिमाओं को विखंडित किए जाने पर बादशाह बहुत ख़ुश हुआ. उसके बाद बैल गाड़ियों से टूटे हुए मूर्तियों के अवशेष दिल्ली रवाना कर दिया गया. हिंदू सेना चाहती है कि जामा मस्जिद का सर्वे हो और उन मूर्तियों को बाहर निकाल कर पुनः मंदिरों में उसे स्थापित किया जाए एवं औरंगज़ेब की क्रूरता और मंदिर तोड़ने की सच्चाई भी दुनिया के सामने आ सके”.

Share:

हिंदुत्व की तरफ लौट रहे उद्धव ठाकरे, बीएमसी चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दी ये सलाह

Tue Dec 3 , 2024
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना (Shiv Sena) को विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ी है। ऐसे में हार के बाद अब शिवसेना यूबीटी फिर से प्रखर हिंदुत्व (Hindutva) की राह पर उतरने जा रही है। दरअसल महाराष्ट्र में बीएमसी (BMC) के चुनाव (Elections) होने वाले हैं। इसे लेकर तैयारियां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved