img-fluid

दिल्ली का फर्जी ढ्ढ्रस् अधिकारी पकड़ाया, पटवारी से करवाता था काम

September 06, 2023

  • कभी कार लेता तो कभी कमरा बुक करवाता, दो सिम भी लीं, केस दर्ज

इंदौर (Indore)। शहर में एक पटवारी को दिल्ली का आईएएस अधिकारी बनकर उससे कई तरह के काम करवाने वाले एक फर्जी आईएएस के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि वह पटवारी के अलावा कुछ अन्य अधिकारियों से भी प्रभाव दिखाकर काम करवाता था। कल मल्हारगंज क्षेत्र के पटवारी संतोष चौधरी ने लसूडिय़ा थाने में शिकायत की थी कि एक व्यक्ति 8-9 माह से उससे अपने निजी काम करवा रहा है। उसने पहले नायब तहसीलदार को फोन किया और फिर उन्होंने उसे कहा कि दिल्ली के आईएएस अधिकारी अमितसिंह के कुछ काम हैं, वह करवा देना।


इसके बाद वह मुझसे कभी कमरा बुक करवाता तो कभी ट्रेवल्स पर भेजता। उसने मुझसे दो सिम भी ली थीं, जो मेरे नाम की हैं। मुझे शंका है कि उसका भी उसने दुरुपयोग किया है। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला गंभीर होने पर जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। डीसीपी निमिष अग्रवाल और एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने नंबर के आधार पर जांच करवाई और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी का नाम रामदास गुर्जर है और वह मुरैना का रहने वाला है। बताते हैं कि वह पटवारी के अलावा पुलिस कंट्रोल रूम और अन्य अधिकारियों को भी फोन कर उनसे प्रभाव दिखाकर कभी गाड़ी तो कभी होटल में कमरा बुक करवाता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

फर्जी फोटो से शादी भी करवाने को बोला था
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपी ने पटवारी को फिल्म की तर्ज पर एक फर्जी फोटो भेजकर किसी लडक़ी से शादी करवाने का भी बोला था। इसके चलते पटवारी ने कुछ लड़कियों से संपर्क भी किया था।

Share:

भाजपा प्रत्याशी सडक़ों का भूमिपूजन करते उसके पहले पटवारी ने नारियल फोड़ डाला

Wed Sep 6 , 2023
पटवारी का दावा- मैंने मंजूर करवाई थी सडक़ तो मधु वर्मा बोले- हमने मंत्री से दिलाई सौगात इंदौर। राऊ विधानसभा (Rau VidhanSabha) में बनने वाली दो प्रमुख सडक़ों के लिए भाजपा कल भूमिपूजन करने वाली थी। इसके लिए एक बड़ा कार्यक्रम भी रखा गया था, लेकिन आज ही पूर्व मंत्री और इस क्षेत्र से विधायक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved