इंदौर (Indore)। शहर में एक पटवारी को दिल्ली का आईएएस अधिकारी बनकर उससे कई तरह के काम करवाने वाले एक फर्जी आईएएस के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि वह पटवारी के अलावा कुछ अन्य अधिकारियों से भी प्रभाव दिखाकर काम करवाता था। कल मल्हारगंज क्षेत्र के पटवारी संतोष चौधरी ने लसूडिय़ा थाने में शिकायत की थी कि एक व्यक्ति 8-9 माह से उससे अपने निजी काम करवा रहा है। उसने पहले नायब तहसीलदार को फोन किया और फिर उन्होंने उसे कहा कि दिल्ली के आईएएस अधिकारी अमितसिंह के कुछ काम हैं, वह करवा देना।
इसके बाद वह मुझसे कभी कमरा बुक करवाता तो कभी ट्रेवल्स पर भेजता। उसने मुझसे दो सिम भी ली थीं, जो मेरे नाम की हैं। मुझे शंका है कि उसका भी उसने दुरुपयोग किया है। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला गंभीर होने पर जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। डीसीपी निमिष अग्रवाल और एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने नंबर के आधार पर जांच करवाई और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी का नाम रामदास गुर्जर है और वह मुरैना का रहने वाला है। बताते हैं कि वह पटवारी के अलावा पुलिस कंट्रोल रूम और अन्य अधिकारियों को भी फोन कर उनसे प्रभाव दिखाकर कभी गाड़ी तो कभी होटल में कमरा बुक करवाता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
फर्जी फोटो से शादी भी करवाने को बोला था
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपी ने पटवारी को फिल्म की तर्ज पर एक फर्जी फोटो भेजकर किसी लडक़ी से शादी करवाने का भी बोला था। इसके चलते पटवारी ने कुछ लड़कियों से संपर्क भी किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved