img-fluid

दिल्ली की हवा फिर हुई खराब, विजिबिलिटी गिरी तो विस्तारा ने डायवर्ट की 18 उड़ानें

December 02, 2023

नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिती बेहद खराब होती जा रही है. राजधानी में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है. राजधानी की हवा लगातार खतरनाक होती जा रही है. सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी हवा में कोई सुधार नहीं हो रहा है. दूसरी ओर दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम और विजिबिलिटी कम होने के कारण विस्तारा एयरलांइस की 18 फ्लाइट्स डायवर्ट की गई हैं.

विस्तारा एयरलांइस ने खुद इस बात की जानकारी अपने एक्स पोस्ट में दी है. एयरलाइंस ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी और खराब मौसम की वजह से अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली उड़ान यूके906 को अहमदाबाद वापस भेज दिया गया है. साथ ही मुंबई से दिल्ली जाने वाली उड़ान यूके954 को भी जयपुर वापस भेज दिया गया है.

विस्तारा एयरलांइस की 18 विमान आज सुबह 7:30 बजे से 10:30 के बीच 18 विमानों को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. लगभग 8.10 बजे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी है. यही वजह है कि विमानों को डायवर्ट किया गया है.



केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक फिलहाल बेहद ही खराब श्रेणी में है, जिसके कारण बड़े-बूढ़ों से लेकर बच्चों तक को खांसी की समस्या हो रही है. साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है. ऐसे में राजधानी का बढ़ता एक्यूआई हवा को और ज्यादा खतरनाक बनाता जा रहा है.

केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बीते साल 2022 की तुलना में इस साल खतरनाक हवा के दिन तीन गुना बढ़े हैं. नवंबर महीने में एक भी दिन ऐसा नहीं था जब दिल्ली की हवा सामान्य श्रेणी में दर्ज की गई हो. विशेषज्ञों की मानें तो प्रदूषण के बढ़ने की वजह दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में हवा की गति कम होना है. दिवाली के बाद जिस तरह से पराली जलाने के मामले में बढ़ोतरी हुई है, इससे राजधानी समेत दूसरे राज्यों की हवा भी बेहद खराब हो गई है.

Share:

ज्यादा रेंज के साथ आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में 113 किमी दौड़ेगा

Sat Dec 2 , 2023
डेस्क: बजाज ने इंडियन मार्केट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Bajaj Chetak Urbane’ लॉन्च कर दिया है. कंपनी के मशहूर चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह लेटेस्ट मॉडल है. इसमें आपको बढ़कर रेंज मिलेगी और कीमत में भी ज्यादा बदलाव नहीं है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट- Standard और Tecpac के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved