• img-fluid

    दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली का हवा, आतिशबाजी से बढ़ा वायु प्रदूषण, 400 के करीब पहुंचा AQI

  • November 01, 2024

    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में दिवाली (After Diwali) के बाद प्रदूषण के लेवल (Pollution levels) में खतरनाक इजाफा (Dangerous increase) हुआ है. खराब हवा ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का औसत प्रदूषण भी बढ़कर 359 (Average pollution increased to 359) पर पहुंच गया।

    आतिशबाजी (Fireworks) की वजह से दिल्ली का मौसम धुंधला सा हो गया है. दिल्ली का कई जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर तय सीमा से कई गुना ज्यादा हो गया. शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में AQI का स्तर 350 से 400 के बीच रहा।


    विभिन्न जगहों पर सुबह 6 बजे तक का AQI
    सीपीसीबी (केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, सुबह 6 बजे तक दिल्ली के विभिन्न जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर बेहद खराब रहा। अलीपुर में 350, आनंद विहार में 396, अशोक विहार में 384, आया नगर में 352, बवाना में 388, चांदनी चौक 336. दिलशाद गार्डन 257, नॉर्थ कैंपस 390, पंजाबी बाग में 391, सोनिया विहार 392, अरबिंदो मार्ग 312, नजफगढ़ 329, नरेला में 288, जवाहरलाल नेहरू 340, लोधी रोड 352 द्वारका 349, बुराड़ी क्रॉसिंग 394 और आईजीआई एयरपोर्ट में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 375 दर्ज किया गया।

    25 से 30 गुना तक बढ़ा प्रदूषण
    दिवाली की रात हुई आतिशबाजी के बाद दिल्ली एनसीआर के कई प्रदूषण मापक स्टेशनों पर प्रदूषण का स्तर आधी रात के आसपास खतरनाक स्तर से अधिक पर पहुंच गया था.हालांकि रात 1 बजे के बाद पीएम2.5 और पीएम10 के स्तर में काफी गिरावट आई, लेकिन अभी भी यह गंभीर स्तर पर है।

    विवेक विहार में यह स्तर 1800 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब तक पहुंच गया, जो तय सीमा से 30 गुना अधिक है. नेहरू नगर और पटपड़गंज में आधी रात के आसपास लगभग 1500 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब दर्ज किया गया, जो पीएम2.5 के लिए मानक सीमा से लगभग 25 गुना अधिक है।

    दिल्ली में दिवाली की रात दमकल विभाग को आग लगने की कुल 318 कॉल्स मिली. ये कॉल्स 31 अक्टूबर से लेकर अभी तक की हैं इनमें सभी तरह की छिटपुट कॉल्स भी शामिल हैं. दमकल के मुताबिक इन सभी कॉल्स को देखते हुए गाड़ियां भेजी गई थीं।

    दिल्ली में आतिशबाजी रोकने के लिए की गई थी तैयारी
    दिवाली की शाम दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया था कि राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए 377 टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने कहा था कि अधिकारी जागरूकता फैलाने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट एसोसिएशन और सामाजिक संगठनों से बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीमों का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया ताकि पटाखे न फोड़े जाएं।

    लगातार जहरीली हो रही है हवा
    आपको बता दें कि दिल्ली में दशहरे के बाद से हवा जहरीली बनी हुई है. AQI लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि पिछले दो दिन से हालात में हल्के सुधार हुए थे. लेकिन, दिवाली पर एक्यूआई में जैसी बढ़ोत्तरी की आशंका जताई जा रही थी वो सच हुई. पटाखों ने दिल्ली में हवा का हाल फिर से बेहद ही खराब कर दिया है।

    Share:

    दिल्ली : दीपावली की रात शाहदरा में दो गुटों में फायरिंग, नाबालिग समेत 2 की मौत, एक घायल

    Fri Nov 1 , 2024
    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) में दीपावली (Diwali) की रात शाहदरा के फर्श बाजार थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग (Firing) की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना में आकाश (40) और ऋषभ (16) की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved