नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार लगातार सावधानी बरतने के दिशा निदेर्शों जारी कर रही है लेकिन वहीं दिल्ली में लोग इसकी अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते करीब तीन साल में दिल्ली पुलिस ने कोरोना दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर करीब तीन लाख लोगों का चालान किया है।
अतिरिक्त दिल्ली पुलिस पीआरओ अनिल मित्तल द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड से संबंधित उल्लंघनों के लिए 2,91,423 चालान जारी किए गए हैं। इनमें अधिकतर अधिकतम 2,56,616 बिना मास्क लगाए पकड़े जाने, 29,698 सामाजिक दूरी मानदंडों के उल्लंघन और 1,463 बड़े सार्वजनिक समारोहों और सभाओं को आयोजित करने के लिए जारी किए गए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक 1,572 चालान थूकने के लिए और 2,074 सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, पान, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन के लिए जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि दूसरी लहर के दौरान कोरोना दिशा निदेर्शों का उल्लंघन करने पर 2000 रुपये जुमार्ने का प्रावधान है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved