img-fluid

dirty water सप्लाई से त्रस्त हैं दिल्लीवासी, हो रहे बीमार : चौधरी अनिल

July 18, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Delhi Pradesh Congress Committee President Chaudhary Anil Kumar) ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में इन दिनों लीवर, किडनी, गेस्ट्रो के मरीजों (Liver, kidney, gastro patients) की संख्या बढ़ रही है। चौधरी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यह संख्या इस लिए बढ़ रही है क्योंकि दिल्ली के लोगों को साफ पीने योग्य साफ पानी नहीं मिल पा रहा है।

चौधरी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ पानी जन-जन का अधिकार है। ऐसे में दिल्लीवासियों को स्वच्छ पानी मिलना चाहिए। इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार को सोचना होगा। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मुफ्त पानी के नाम पर गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंचा रहे हैं। जिसके कारण लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।


चौधरी ने कहा कि दिल्ली में गंदे पानी की सप्लाई की कहानी की रिपोर्ट दिल्ली के 10 अस्पतालों में बढ़ते लीवर, किडनी, गेस्ट्रो बीमारी के 4.91 पंजीकृत मरीजों की संख्या बयां कर रही है। उन्होंने कहा कि यह जानकारी वर्ष 2014-2021 जून के दौरान आर.टी.आई. से प्राप्त हुई है।

चौधरी ने कहा कि यह बहुत ही दुखदाई है कि 2014-2019 के बीच गंदे पानी की सप्लाई के कारण जल जनित डायरिया के लगभग 28 लाख, टाईफायड के 3 लाख और कॉलेरा के 21 हजार मरीज सामने आए। 2014 की तुलना में 2019 में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में लीवर, किडनी, गेस्ट्रो के मरीजों में 71 प्रतिशत की वृद्धि हुई, ऐम्स में 39 प्रतिशत, राम मनोहर लोहिया में 42 प्रतिशत और दिल्ली सरकार के एन.सी. जोशी अस्पताल में 67 प्रतिशत मरीजों की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।

चौधरी ने कहा कि गंदे पानी की सप्लाई से अधिकतर जे.जे. कॉलोनियां, पुर्नवासित कालोनियां और 1600 से अधिक अनाधिकृत कालोनियां प्रभावित हो रही हैं और अरविन्द केजरीवाल दूसरे राज्यों में आगामी विधानसभाओं में वहां की जनता को मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली के नाम पर लूटने की तैयारी कर रहे है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र: Chit fund company ने 114 हितग्राहियों के वापस किये 1.10 करोड़ रुपये

Sun Jul 18 , 2021
भोपाल। प्रदेश की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण तथा जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह की उपस्थिति में शनिवार को पशुधन लाइव स्टॉक एण्ड मार्केटिंग लिमिटेड नामक एक चिटफंड कंपनी (A chit fund company named Pashudhan Live Stock and Marketing Ltd.) द्वारा 114 हितग्राहियों के एक करोड़ 10 लाख रुपये  (One crore 10 lakh […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved