• img-fluid

    Delhi : 1,285 करोड़ के आईफोन तस्करी का भंडाफोड़, पुलिस के गिरफ्त में मुख्य आरोपी; दुबई से लिंक

  • October 27, 2024

    नई दिल्‍ली । केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग ने दिल्ली में 1,285 करोड़ रुपये के आईफोन की तस्करी (iPhone smuggling)करने वाले गिरोह का भंडाफोड़(Gang busted) किया है। गिरोह के तार दुबई(Gang links in Dubai) व हवाला लिंक से जुड़ रहे हैं। आरोपियों ने आईफोन और अन्य महंगे सामान दुबई समेत कई अन्य देशों से तस्करी के जरिये मंगवाया और बिना जीएसटी के बेच दिए। मामले में मुख्य आरोपी कपिल अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। 2.18 करोड़ रुपये की रकम भी बरामद की गई।


    सीजीएसटी ने इस मामले में दिल्ली में करोलबाग के गफ्फार मार्केट में कपिल अरोड़ा के कार्यालय और ईस्ट पटेल नगर स्थित घर पर छापे मारे। दफ्तर से 13 लाख और घर से पत्नी गरिमा अरोड़ा के पास से 2.05 करोड़ बरामद किए गए। कपिल की अरोरा कम्युनिकेशन व सेलफोन बदलो नाम से दो कंपनियां हैं। इन्हीं कंपनियों की आड़ में वह दुबई व चीन से आईफोन की तस्करी कर रहा था। ये फोन अवैध तरीके और बिना जीएसटी के बेचे जा रहे थे। साथ ही हवाला के जरिये पैसा विदेश में पहुंचाया जा रहा था।

    21 हजार करोड़ की ड्रग तस्करी में गिरफ्तार कबीर का करीबी

    जांच में पता चला कपिल ड्रग तस्कर कबीर तलवार का करीबी है। कबीर को एनआईए ने 21 हजार करोड़ की ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था। कबीर के दिल्ली में कई क्लब हैं। कबीर फोन तस्करी में भी शामिल हो सकता है।

    ईडी और एनआईए भी कर सकते हैं जांच

    इस मामले को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अपने हाथ में ले सकती हैं, क्योंकि जांच में कई हवाला चैनल और उच्च अंतरराष्ट्रीय संपर्कों का पता चला है।

    Share:

    महाराष्ट्र : MVA ने सपा की 5 सीटों की मांग पर नहीं किया गौर, 3 पर उतारे अपने उम्मीदवार

    Sun Oct 27 , 2024
    मुंबई । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी (Abu Azmi) ने 25 अक्टूबर को महा विकास अघाड़ी (MVA) से पांच सीटों की मांग की थी और अल्टीमेटम दिया था कि अगर 26 अक्टूबर शाम 5 बजे तक उनकी डिमांड नहीं मानी गई तो सपा महाराष्ट्र (Maharashtra) में 25 सीटों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved