img-fluid

Delhi Yellow Alert: ऑफिस में 50% लोगों की मंजूरी, शादी में शामिल हो सकेंगे 20 लोग; जानें क्या हैं नियम

December 28, 2021

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लागू किए गए येलो अलर्ट (Yellow Alert in Delhi) के बाद अब ऑफिस में सिर्फ 50 फीसदी लोग ही जा सकेंगे वहीं शादी एवं अन्य समारोह में सिर्फ 20 लोग ही शिरकत कर सकेंगे। दिल्ली में कोविड-19 के मामले (Covid-19 Cases in Delhi) बढ़ने के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने मंगलवार को स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही, दिल्ली में जीआरएपी (GRAP) के तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसके तहत दुकानों, सार्वजनिक परिवहन पर विभिन्न पाबंदियां लगाई गई हैं। ‘येलो’ अलर्ट प्रतिबंध यह निर्धारित करता है कि गैर-जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की दुकानें और मॉल ऑड-इवन फॉर्मूले के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे।

ये है दिल्ली में लागू किए गए नियम

-दिल्ली (Delhi) में सोमवार रात से लागू किये गए नाइट कर्फ्यू (night curfew) का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है। यह अब रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक का रात्रिकालीन कर्फ्यू (night curfew) अगले आदेश तक जारी रहेगा।

-जीआरएपी (GRAP) के मुताबिक दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) अपनी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ संचालित होगी, जबकि ऑटो रिक्शा और कैब में दो यात्री तक बैठ सकते हैं। बसें भी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ संचालित होंगी।

-सार्वजन‍िक पार्क, गार्डन और गोल्‍फ कोर्स (Public Park,Garden,Golf Course) में स‍िर्फ सैर सपाटे और खेलने की अनुमत‍ि, प‍िकन‍िक मनाने की नहीं।


-रेस्‍टोरेंट और बार (Restaurant,Bar) को 50 फीसदी क्षमता के साथ मंजूरी दी गई है। रेस्‍टोरेंट 5 सुबह आठ बजे से रात्र‍ि दस बजे तक और बार दोपहर 12 बजे से रात्र‍ि दस बजे तक खुले रहेंगे।

-राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में महामारी की स्थिति की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने इससे पहले दिन में कहा था कि संक्रमण के मामले तेज गति से बढ़ने के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी करने का फैसला किया गया है।

-डीडीएमए के आदेश में कहा गया है कि येलो अलर्ट (Yellow Alert) के मुताबिक सभी पाबंदियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

-डीडीएमए के द्वारा मंजूर जीआरएपी के मुताबिक, यदि लगातार दो दिनों तक संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से अधिक रहता है तो येलो अलर्ट जारी किया जाता है।

बता दे कि दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 331 नए मामले सामने आए थे, जो नौ जून के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या हैं। सोमवार को एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई थी और संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रही, जबकि रविवार को यह दर 0.55 प्रतिशत थी।

Share:

मांडू उत्सव से 2021 की विदाई और 2022 का वेलकम करेगा एमपी टूरिज्म

Tue Dec 28 , 2021
धार। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) द्वारा धार जिले के मांडू शहर में आयोजित होने वाले सालाना पर्यटन संवर्धन महोत्सव “मांडू उत्सव” (Mandu festival) के तीसरे संस्करण का शुभारंभ 30 दिसम्बर 2021 को होगा। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड राज्य (Madhya Pradesh Tourism Board State) में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नवाचारों को क्रियान्वित करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved