नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार के गैरजिम्मेदार रवैए के कारण दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। वहीं टेस्टिंग रेट भी 60 प्रतिशत से नीचे कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजधानी को वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा करना मुख्यमंत्री केजरीवाल का एक मात्र चुनावी स्टंट था।
गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के नाम पर केजरीवाल सरकार ने बस दिल्लीवासियों को ठगने का काम किया है। कागजों पर बेड खाली हैं, लेकिन अस्पतालों में न आईसीयू बेड मिल रहे हैं और न ही ऑक्सीजन सिलेंडर एवं वेंटिलेटर। अब हालात इतने बुरे हो गए हैं कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मरीज अपना दम तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिल्लीवालों को अब भगवान के भरोसे छोड़ दिया है, वहीं पूरी आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved