नई दिल्ली. कोरोना महामारी की दूसरी लहर दिल्लीवालों पर कहर बनकर टूटी. महामारी की वजह से कई लोगों ने अपनों को खोया. खासकर असंख्य परिवारों की महिलाएं इस कारण अपने पतियों को खो बैठीं. दिल्ली महिला आयोग ने महामारी के कारण अपने पतियों को खोने वाली ऐसी महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई है और इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है. आयोग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में ऐसी 791 महिलाएं हैं, जो कोरोना महामारी की वजह से विधवा हो गईं. आयोग ने इन महिलाओं के बारे में सोशल सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है.
दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक आयोग की ग्राउंड पंचायत टीम ने जगह-जगह घूमकर महामारी में विधवा हुईं महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई. रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दिल्ली में ऐसी 791 महिलाएं चिह्नित की गई हैं. आयोग की टीम ने महिलाओं का सोशल सर्वे कर अपनी रिपोर्ट सरकार को दी है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ये सोशल सर्वे रिपोर्ट महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और समाजिक कल्याण विभाग को भेजी है.
मोहल्लों में जाकर किया सर्वे
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा शुरू की गई ये योजना एक अच्छी पहल है. कोरोना महामारी में कई परिवारों ने अपनों को खोया है. हमने अपनी महिला पंचायत टीमों को मोहल्ला-मोहल्ला भेज 791 ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया जो कोरोना के चलते विधवा हुईं. हम सरकार को इन सब महिलाओं की सोशल सर्वे रिपोर्ट भी सौंप रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे सभी परिवारों को सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना की घोषणा की है. हमने इसलिए यह रिपोर्ट सौंपी है, जिससे सरकार को इन महिलाओं तक योजना का लाभ पहुंचाने में आसानी हो.
सोशल सर्वे की मुख्य बातें
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved