• img-fluid

    दिल्ली महिला आयोग ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गाजियाबाद के एसएसपी को भेजा नोटिस

  • October 19, 2022


    गाजियाबाद /नई दिल्ली । गाजियाबाद में (In Gaziabad) 38 वर्षीय महिला के साथ (38 year old Woman) सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर (Regarding Gang Rape Incident) दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) ने गाजियाबाद के एसएसपी को (To SSP of Gaziabad) नोटिस भेजकर (By Sending Notice) रिपोर्ट मांगी है (Report Requested) । आयोग ने मामले में दर्ज एफआईआर की प्रति के साथ मामले में की गई गिरफ्तारी की जानकारी भी मांगी है।


    दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “हमने गाजियाबाद पुलिस को नोटिस जारी किया है। सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि कब तक महिलाओं और बच्चों के साथ इतनी बर्बरता होगी।” “घटना बहुत ही भयावह और परेशान करने वाली है और मुझे निर्भया कांड की याद दिलाती है। एक महिला का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसके अंदर एक रॉड डाली गई थी, जो उसके खून से लथपथ मिलने के समय भी फंसी हुई थी। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

    दरअसल आयोग को गाजियाबाद में एक महिला से नृशंस गैंगरेप की सूचना मिली थी। बताया गया कि पीड़िता दिल्ली के नंदनगरी में रहती है और 16 अक्टूबर को अपने भाई के जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए गाजियाबाद गई थी। रात में जब वह लौटते हुए ऑटो का इंतजार कर रही थी तो चार लोगों ने उसे स्कॉर्पियो कार में अगवा कर लिया। वे उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गए, जहां एक और व्यक्ति मौजूद था।

    उन्होंने उसके साथ बेरहमी से सामूहिक बलात्कार किया और दो दिनों तक उसके साथ बलात्कार और प्रताड़ित करते रहे। उन्होंने उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड भी डाल दी। इसके बाद, उन्होंने उसे बोरे में छिपा दिया, उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे सड़क पर फेंक दिया। महिला खून से लथपथ बहुत ही गंभीर हालत में मिली थी, उस समय लोहे की रॉड भी उसके अंदर थी। महिला फिलहाल बेहद गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है।

    Share:

    बीजेपी सांसद ने मुलायम सिंह यादव की याद में किया सभागार निर्माण का ऐलान

    Wed Oct 19 , 2022
    लखनऊ । भाजपा के बलिया सांसद (BJP’s Ballia MP) वीरेंद्र सिंह (Virendra Singh) ने सपा के मुखिया (SP Chief) दिवंगत मुलायम सिंह यादव (Late Mulayam Singh Yadav) की याद में (In Memory of) उनके निर्वाचन क्षेत्र में (In His Constituency) सभागार के निर्माण (Auditorium Construction) का ऐलान किया है (Has Announced) । उन्होंने परियोजना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved