नई दिल्ली (New Delhi)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) अभी जेल में ही रहेंगे या उन्हें जमानत मिलेगी, इसका फैसला मंगलवार को होगा। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering cases) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED). की गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) फैसला सुनाएगा।
अदालत ने पिछले सप्ताह दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। हाईकोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार, जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा दोपहर 2:30 बजे फैसला सुनाएंगी। सीएम केजरीवाल फिलहाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। बाद में अदालत ने 1 अप्रैल को उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए याचिका पर कोर्ट ने लगाई फटकार
हाईकोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने की मांग को लेकर याचिका दायर करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के एक पूर्व विधायक संदीप कुमार को कड़ी फटकार लगाई। अदालत ने कहा इसी मुद्दे पर पहले ही दो याचिकाएं खारिज की गई हैं और यह मात्र प्रचार पाने के लिए है। ऐसे में उन पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए।
जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने याचिका को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की पीठ को स्थानांतरित करते हुए कहा कि उस पीठ ने पहले भी इसी तरह की याचिकाओं पर सुनवाई की थी। हालही में पीठ ने इसी तरह के सभी मामलों को एक साथ सुनवाई करने का निर्देश देते हुए अपने पास याचिकाएं स्थानांतरित कर ली थी। केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली यह तीसरी याचिका है।
मान इसी सप्ताह कर सकते हैं केजरीवाल से मुलाकात
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इसी हफ्ते तिहाड़ में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं। केजरीवाल ने मुलाकातियों में भगवंत मान का भी नाम जोड़ दिया है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने मुलाकाती में अपनी पत्नी, दोनों बच्चों सहित पांच लोगों के नाम दिए थे। जेल के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय से अभी मिलने को लेकर पत्र नहीं मिला है।
पिछले सप्ताह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ प्रशासन को पत्र लिखकर जेल में बंद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत मांगी थी। जेल सूत्रों का कहना है कि इसके लिए केजरीवाल को मुलाकाती में पंजाब के मुख्यमंंत्री का नाम देना होगा। सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम आगंतुकों की सूची में दी है। मुलाकाती सप्ताह में दो बार मिल सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved