नई दिल्ली (New Delhi)। राजधानी दिल्ली(The capital is Delhi) को शुक्रवार देर रात आई धूल भरी आंधी (desert Storm)ने झकझोर (shake)कर रख दिया। आंधी के चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। जिसके चलते यातायात (Transportation)भी प्रभावित हुआ, जबकि कई जगहों पर बिजली भी काट दी गई। पालम केंद्र में हवा की रफ्तार 92 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रही।
दो दिन तेज हवा और हल्की बारिश संभव
राजधानी में अगले दो दिनों के बीच तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। इसके चलते तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम ने दो दिन के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के उत्तरी हिस्से में अब बदलाव देखने को मिलेगा। इसके चलते हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात, तेज बारिश जैसी गतिविधियां हो सकती है।
वहीं, शुक्रवार रात आई धूल भरी आंधी ने दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवा के साथ आ रही धूल और उसके साथ उड़ने वाले कचरे के चलते खासतौर पर दोपहिया वाहन सवारों के लिए सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया। लोग अपने वाहन रोककर सड़क किनारे खड़े हो गए, जबकि कनॉट प्लेस समेत कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की भी सूचना है। बुराड़ी क्षेत्र में भी पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ। कई स्थानों पर बिजली भी काट दी गई।
प्रदूषण फैलाने वाले स्थलों पर काम रुकेगा
बता दें कि, धूल उड़ाने वाले निर्माण और ध्वस्तीकरण स्थलों पर काम बंद होगा। केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सभी एनसीआर के लिए इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहे हैं।
यहां पर होने वाले प्रदूषण की रोकथाम को देखते हुए आयोग ने पहले ही पांच हजार वर्ग मीटर से बड़े निर्माण-ध्वस्तीकरण स्थलों को वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। धूल नियंत्रण के उपायों के लिए भी कहा गया है। इसके बावजूद कई निर्माण स्थलों ने न तो पंजीकरण कराया गया है और न ही धूल नियंत्रण उपायों को लागू किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved