• img-fluid

    दिल्ली हिंसा : शरजील ने कोर्ट में कहा- विरोध, चक्का जाम करना राजद्रोह के तहत नहीं आता

  • August 24, 2021

    नई दिल्ली। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट (Delhi’s Karkardooma Court) में सोमवार को दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) के मामले में जेल में बंद शरजील इमाम ने कहा कि विरोध करना, चक्का जाम करना राजद्रोह के तहत नहीं आता है। एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने एक और दो सितम्बर को दिल्ली पुलिस की दलीलें सुनने का आदेश दिया।

    सुनवाई के दौरान शरजील इमाम की ओर से वकील तनवीर अहमद मीर ने दलीलें रखते हुए कहा कि विरोध करना, चक्का जाम करना और बंद करना मौलिक अधिकार के तहत आता है, ये राजद्रोह के तहत नहीं आता है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उद्धृत करते हुए कहा कि उत्तर-पूर्व को भारत से अलग करने संबंधी शरजील इमाम का भाषण राजद्रोह नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध करना किसी भी तरीके से राजद्रोह नहीं कहा जा सकता है। शरजील इमाम ने अगर अपने भाषणों में सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग की है तो ये समझ से बाहर है कि राजद्रोह की धाराएं कैसे लग सकती हैं।


    मीर ने कहा कि शरजील इमाम किसी प्रतिबंधित संगठन का सदस्य नहीं है। वो किसी आतंकवादी संगठन का भी सदस्य नहीं है। केवल इस नाते कि उसने सरकार की नीतियों की आलोचना की है उसे कानूनन गलत नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें हमारी देश की एकता पर नाज है, बहुसंख्यकवाद पर नहीं। उन्होंने कहा कि शरजील इमाम को जमानत देने के लिए शर्तें लगाई जा सकती हैं। उन्होंने शरजील के भाषण को उद्धृत किया जिसमें कहा गया था कि हमें लोगों को पत्थर नहीं मारना, हमें लोगों को चोट नहीं पहुंचानी, हम लोगों को केवल रोड ब्लॉक करना है ताकि सरकार जो नहीं मान रही है वो मानने को तैयार हो जाए।

    सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से वकील अमित प्रसाद ने कहा कि मेरी दलील दो तरह की होगी। पहला ये कि राजद्रोह का मामला बनता है कि नहीं। उन्होंने कहा कि वे जमानत और चार्जशीट दोनों पर एक साथ दलीलें रखेंगे क्योंकि दोनों के तथ्य समान हैं। उन्होंने दलीलें रखने के लिए समय देने की मांग की। तब कोर्ट ने उनकी दलीलें सुनने के लिए 1 और 2 सितम्बर को तिथि तय की।

    पिछले 15 जुलाई को सुनवाई के दौरान शरजील इमाम ने पूछा था कि क्या राजनैतिक नारों का विरोध करना राजद्रोह है। शरजील इमाम की ओर से वकील तनवीर अहमद मीर ने कहा था कि कोई संविधान की आलोचना करता है, कोई सरकारी की नीतियों का विरोध करता है और कोई राजनैतिक नारों का विरोध करता है तो क्या उसे राजद्रोह के तहत जेल में डाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि शरजील के साथ ऐसा ही हुआ है। उन्होंने कहा था कि जांच एजेंसी ने शरजील इमाम के भाषणों के चुनिंदा वाक्यों को और पंक्तियों को पेश किया है।

    मीर ने कहा था कि जहां तक मेरी जानकारी है भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए और यूएपीए की धारा 13 को लेकर सुप्रीम कोर्ट और कई हाईकोर्ट ये कह चुकी हैं कि किसी व्यक्ति के खिलाफ ये मामले चलाने के पहले उसके पूरे भाषण पर गौर करना चाहिए। मीर ने सुप्रीम कोर्ट के केदारनाथ केस और विनोद दुआ के केस के फैसले को उद्धृत किया था। मीर ने कहा था कि शरजील पर आरोप है कि उसने हिंसा के लिए भड़काया, लेकिन उसका भाषण नागरिकता संशोधन कानून को लेकर था। उन्होंने कहा था कि शरजील ने कहा कि अगर आप रोड ब्लॉक नहीं करते हैं तो आप सरकार को नहीं हिला सकते हैं। क्या यह भाषण राजद्रोह है। क्या इसका मतलब ये है कि लोग हथियारों के साथ आएं और हिंसा करें।

    कोर्ट ने पिछले 28 जनवरी को जांच अधिकारी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। 24 नवम्बर 2020 को कोर्ट ने उमर खालिद, शरजील इमाम और फैजान खान के खिलाफ दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने उमर खालिद, शरजील इमाम और फैजान खान के खिलाफ 22 नवम्बर 2020 को पूरक चार्जशीट दाखिल किया गया था। पूरक चार्जशीट में स्पेशल सेल ने यूएपीए की धारा 13, 16, 17, और 18 के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 109, 124ए, 147,148,149, 153ए, 186, 201, 212, 295, 302, 307, 341, 353, 395,419,420,427,435,436,452,454, 468, 471 और 43 के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 और प्रिवेंशन आफ डेमेज टू पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत आरोप लगाए गए हैं।

    चार्जशीट में कहा गया है कि शरजील इमाम ने केंद्र सरकार के खिलाफ घृणा फैलाने और हिंसा भड़काने के लिए भाषण दिया जिसकी वजह से दिसम्बर 2019 में हिंसा हुई। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में गहरी साजिश रची गई थी। इस कानून के खिलाफ मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रचार किया गया। यह प्रचार किया गया कि मुस्लिमों की नागरिकता चली जाएगी और उन्हें डिटेंशन कैंप में रखा जाएगा। बता दें कि शरजील को बिहार से गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP: आपत्तिजनक नारेबाजी मामला: वीडियो फुटेज के आधार 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 5 की गिरफ्तारी

    Tue Aug 24 , 2021
    खंडवा। (MP, Khandwa objectionable sloganeering case) बीते दिनों खंडवा शहर में बिना अनुमति के ताजिया निकाला गया। शांति समिति की बैठक में तय होने के बावजूद कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ इकट्ठा की गई। वहीं इस ताजिए के समारोह में कुछ आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने वीडियो के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved