नई दिल्ली: सोमवार से राजधानी दिल्ली (Dilli) में सभी बाजारों की सभी दुकानें खोल दी जाएंगी। साथ ही रेस्टोरेंट (Restaurant) भी पचास फीसद क्षमता के साथ खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा है कि मार्केट-माल दुकानें खोलने का आड-इवेन सिस्टम (Odd-Even System) खत्म कर दिया गया है।
अब सोमवार से सारी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोली जा सकेंगी। 50 फीसद सीटिंग कैपेसिटी के साथ रेस्टोरेंट (Restaurant) खोलने भी अनुमति होगी ।
एक जोन में एक दिन में एक ही वीकली मार्केट खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि सामान्य समय में जितने लोग होते हैं उसके 50 फीसद वेंडर्स (venders)के साथ ही वीकली मार्केट खोली जा सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि पब्लिक प्लेस (Public place) पर शादियों की अनुमति नहीं होगी। घर पर या कोर्ट में 20 लोगों की उपस्थिति में ही शादी की जा सकेगी। अंतिम संस्कार में भी 20 से ज्यादा लोग नहीं शामिल हो सकेंगे।
धार्मिक स्थल खुल सकते हैं लेकिन किसी भी श्रद्धालु को वहां आने की इजाजत नहीं होगी। मेट्रो और और बसें 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलती रहेंगी। DDMA इस बाबत विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved