img-fluid

World के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली शामिल, देखें पूरी सूची 

November 13, 2021

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में इस समय प्रदूषण फैल गया कि इसका नाम देश के साथ दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गया है। वैसे तो सर्दी के मौसम में प्रदूषण कम हो जाता है कि लेकिन यहां के हालत यह हो गए कि आसपास के इलाके भाी इसके चपेट में आने लगे हैं। यहां तक कि नोएडा (Noida) तमाम क्षेत्रों में उन्नति जरूर कर रहा हो, लेकिन प्रदूषण के मामले में नोएडा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

बता दें कि पिछले कुछ सालों में वायु प्रदूषण एक बड़ा खतरा बनकर सामने आया। पराली, पटाखे, फैक्ट्रियां और तेजी से बढ़ती वाहनों की संख्या को इसका प्रमुख कारण बताया जाता है। दिल्ली-एनसीआर में तो हवा इस कदर खराब है कि यहां सांस लेना तक खतरनाक हो चुका है।
वहीं अगर दुनियाभर के एयर क्वालिटी इंडेक्स पर निगरानी रखने वाली संस्था आईक्यू एयर (IQ Air) के आंकड़ों पर गौर करें, तो शुक्रवार को देश के दस सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले स्थान पर है। वहीं दूसरा स्थान पाकिस्तान के लाहौर का है। इसी तरह बुल्गारिया का सोफिया तीसरे और भारत का कोलकाता चौथे स्थान पर है।


एक नगर आंकड़ों पर नजर डाले तो दुनिया के टॉप टेन शहरों में दिल्ली पहले नंबर पर था, यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 556 था, तो कोलकाता 177 एक्यूआई के साथ चौथे नंबर पर था। इसके अलावा मुंबई छठे नंबर पर दर्ज किया गया। यहां का एक्यूआई 169 रहा।

इन शहरों का जानिए एक्यूआई

1. दिल्ली, भारत (एक्यूआई: 556)

2. लाहौर, पाकिस्तान (एक्यूआई: 354)

3. सोफिया, बुल्गारिया (एक्यूआई: 178)

4. कोलकाता, भारत (एक्यूआई: 177)

5. जाग्रेब, क्रोएशिया (एक्यूआई: 173)

6. मुंबई, भारत (एक्यूआई: 169)

7. बेलग्रेड, सर्बिया (एक्यूआई: 165)
8. चेंगदू, चीन (एक्यूआई: 165)
9. स्कोप्जे, उत्तरी मैसेडोनिया (एक्यूआई: 164)
10. क्राको, पोलैंड (एक्यूआई: 160)

आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर की हवा और अधिक दूषित होने वाली है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संबंधित एजेंसियों को GRAP के तहत ‘इमरजेंसी’ श्रेणी के अनुसार तैयारियां करने को कहा है। यानी दिल्ली एनसीआर में ज़हरीली हवा के चलते ‘इमरजेंसी’ लगने वाली है।

Share:

बिहार: शराबबंदी के नियमों के तहत 10 महीने में 62 हजार से ज्यादा गिरफ्तार, इन पांच जिलों से सबसे ज्यादा शराब हुई जब्त

Sat Nov 13 , 2021
पटना। बिहार में कच्ची शराब पीने से हाल ही में तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में बिहार में शराबबंदी के नीतीश सरकार के फैसले पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। विपक्ष का आरोप है कि जदयू का यह फॉर्मूला फेल हो चुका है, क्योंकि इसके तहत सिर्फ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved