• img-fluid

    दिल्ली: स्पा सेंटर में नहीं होगी कुंडी, ग्राहकों को दिखाना होगा ID प्रूफ

  • September 23, 2021

    नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने स्पा को खोलने की अनुमति (Spa permission to open) दे दी है लेकिन कुछ हिदायतों के साथ. स्पा में अब वही मालिश कर सकेंगे जिनके पास फिजियोथेरेपी, एक्यूप्रेशर या चिकित्सा किसी में भी डिग्री या डिप्लोमा होगी।

    हालांकि क्रॉस-जेंडर मालिश की अनुमति नहीं होगी और बंद दरवाजों के पीछे स्पा नहीं किया जाएगा. इतना ही नही सेंटरों में दरवाजों के अंदर कोई कुंडी और बोल्ट भी नहीं लगा होगा तो सेल्फ क्लोजिंग दरवाजे के साथ ही बाहरी दरवाजे भी काम के घंटों के दौरान खुले रखे जाएंगे. काम के घंटे होंगे सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच.


    पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने ने कहा कि नए नियमों के अनुसार सभी ग्राहकों को अपना पहचान दिखाना होगा. फोन नंबर और आईडी प्रूफ भी देनी होगी. यहां तक कि स्पा सेंटरों में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम होंगे. साथ ही जहां स्पा होगा उसे रहने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

    पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने भी दिल्ली सरकार के बाद पूर्वी निगम क्षेत्र में कुछ दिशा-निर्देशों के तहत स्पा सेंटर खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने इस प्रस्ताव को अग्रिम स्वीकृति दे दी है. अब नए नियम पूर्वी निगम क्षेत्राधिकार में चल रहे सभी स्पॉ सेंटरों पर लागू किए जाएंगे, जिसका सभी सेंटरों को पालन करना आवश्यक होगा.

    वहीं अगर यदि किसी स्पा केंद्र में वेश्यावृत्ति का मामला आया तो अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम लगा दिया जाएगा. स्पा सेंटर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और रिकॉर्डिंग कम से कम तीन महीने तक रखी जाएगी.

    स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने बताया कि दिशा-निर्देशों के किसी भी उल्लंघन के मामले में निगम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    काफी दिलचस्प है अखाड़ों का लोकतंत्र! 13 सौ साल से चली आ रही परंपरा

    Thu Sep 23 , 2021
    नई दिल्ली। निरंजनी अखाड़े (Niranjani Akhara) से संबद्ध प्रयागराज (Prayagraj) के बाघंबरी मठ ( Baghambari Math) के महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की मौत ने अखाड़ों पर चर्चा फिर तेज कर दी है. लोग सनातन धर्म की परंपरा में अखाड़ों की परंपरा, व्यवस्था, पदानुक्रम और तरह-तरह की मान्यताएं सब कुछ जानना चाहते हैं. सनातन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved