img-fluid

Delhi: स्पर्म देने का देश में कोई कानून नहीं, अस्पताल ने HC में दिया हलफनामा, जानिए क्या है पूरा मामला?

February 07, 2022

दिल्ली। अपने बेटे के संरक्षित स्पर्म लेने की आस लगाए बैठे माता पिता की मुश्किलें आसान होती नजर नहीं आ रही हैं। कुछ दिनों पहले स्पर्म संरक्षण को लेकर चर्चा आया मामले में अब सर गंगाराम हॉस्पिटल (Sir Gangaram Hospital) ने अपना पक्ष रखा है। हॉस्पिटल के अनुसार अनमैरिड डेड मेल (unmarried dead mail) के सुरक्षित स्पर्म के सैम्पल (safe sperm samples) को फैमिली या पैरेंट्स को देने का देश में कोई कानून नहीं है।


हॉस्पिटल की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में दायर हलफनामे में यह बात कही गई। हलफनामें कहा गया है कि केंद्र सरकार के राजपत्र में सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (ART) अधिनियम, अविवाहित व्यक्ति के वीर्य के नमूने के निपटान या उपयोग की प्रक्रिया को निर्दिष्ट नहीं करता है, जिसकी मृत्यु हो गई है।

अस्पताल में कैंसर का इलाज कराते हुई थी मरीज की मौत
दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में याचिका पर अस्पताल और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा था। दरअसल याचिकाकर्ता पैरेंट्स के अनमैरिड बेटे को कैंसर था। ऐसे में कैंसर का इलाज शुरू होने से पहले उसने अपने स्पर्म सर गंगाराम हॉस्पिटल में सुरक्षित करवाए थे. लेकिन वह कैंसर से लड़ नहीं सका और उसकी मृत्यु हो गई।

ऐसे में लड़के के पैरेंट्स हॉस्पिटल से सुरक्षित स्पर्म लेना चाहते हैं. पैरेंट्स का कहना है कि स्पर्म ही उनके बेटे के अवशेष हैं और उन पर उनका ही हक है. पैरेंट्स बेटे की वंशावली को जारी रखना चाहते हैं इसलिए वे स्पर्म लेना चाहते हैं।

मृतक के माता-पिता ने हाई कोर्ट में लगाई गुहार
जब हॉस्पिटल में कानून का हवाला देते हुए पैरेंट्स का इनकार किया तब उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में गुहार लगाई. इस पर दिल्ली सरकार और हॉस्पिटल से हाईकोर्ट ने जवाब मांगा था। इसी सिलसिले में अब हॉस्पिटल की ओर से अपना पक्ष रखा गया है. कोर्ट में प्रस्तुत हलफनामे के अनुसार हॉस्पिटल ने एक बार फिर ऐसे किसी तरह का कानून ना होने की बात कहकर स्पर्म देने से इनकार किया है. ऐसे में अब पैरेंट्स की परेशानियां बढ़ती दिख रही हैं।

बता दें कि मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील दिनेश कुमार गोस्वामी ने हाईकोर्ट में कहा था कि अस्पताल में जमा सैम्पल पर पैरेंट्स का हक है, जबकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से वकील सुभाष कुमार का कहना था कि जीवित व्यक्ति की अनुमति से स्पर्म सैम्पल सुरक्षित रखे गए थे, लेकिन उसकी मौत के बाद अब कानूनी अधिकार की स्थिति बदल गई है।

Share:

पीएम मोदी आज Parliament में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे सवालों के जवाब

Mon Feb 7 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) आज संसद (Parliament) में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव (Motion of Thanks to the President Address) पर सवालों के जवाब देंगे। पीएम मोदी शाम को लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की तीसरी लहर की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved