• img-fluid

    Delhi: कार सहित सड़क में समा गया ड्राइवर, फिर भी बच गई जान

  • July 20, 2021

    नई दिल्ली। मुंबई की तरह दिल्ली में भी जोरदार बारिश (Heavy Rains) का असर अब दिखना शुरू हो गया है. दिल्ली में जहां एक शख्स की जलभराव (Waterlogging) के चलते डूबने से मौत हो गई है, वहीं द्वारका (Dwarka) में तो एक गाड़ी ही सड़क के अंदर समा गई. द्वारका में सड़क धंसने (Road collapse) से एक युवक की जान जाते-जाते बची।


    दरअसल, दिल्ली के द्वारका इलाके में बीच सड़क पर गाड़ी धंसने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही कार चालक की मदद कर गड्ढे से बाहर निकाला. जिस व्यक्ति से साथ यह घटना घटी वह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का सिपाही है. बता दें कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश की संभावना है. दिल्ली सरकार ने सभी अधिकारियों को 24 घंटे उपलब्ध रहने को कहा है. दिल्ली सरकार के मुताबिक कभी भी किसी की जरूरत पड़ सकती है.

    दिल्ली में बारिश से सड़क धंसी
    दिल्ली में बीती रात से ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश का पानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में भर गया है. लगातार बारिश होने से सड़क की स्थिति भी खतरनाक हो गई. सोमवार को द्वारका में एक का अचानक सड़क पर धंस गई. लोगों ने आनन-फानन में गाड़ी के अंदर बैठे शख्स को निकाला. शख्स दिल्ली पुलिस का सिपाही है और वह अपने भाई से मिलकर वापस लौट रहा था. बाद में क्रेन की मदद से गाड़ी को निकाला गया.

    Share:

    आज Jeff Bezos करेंगे ‘न्यू शेफर्ड’ से अंतरिक्ष की यात्रा, इस भारतीय बेटी की अहम भूमिका

    Tue Jul 20 , 2021
    नई दिल्ली। अमेजन के संस्थापक(founder of amazon) और अरबपति (billionaire) जेफ बेजोस (Jeff Bezos) तीन अन्य लोगों के साथ आज अंतरिक्ष की यात्रा (will travel to space today) करेंगे। उनकी कंपनी ब्लू ओरिजन (blue origin) का अंतरिक्ष यान ‘न्यू शेफर्ड’(Spacecraft ‘New Shepherd’) चारों यात्रियों को लेकर पृथ्वी से 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाएगा। 10 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved