img-fluid

दिल्ली : सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा, आरोपियों ने 6 महीने में की 4 करोड़ की ब्लैमेलिंग, पांच अरेस्‍ट

February 18, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने सेक्सटॉर्शन गैंग (sextortion gang) का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार (accused arrested) किया है. ये सभी आरोपी मेवात और भरतपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों ने व्यापारी से करीब 6 लाख रुपए ब्लैकमेलिंग से वसूले थे. ये गैंग पिछले 6 महीने में 4 करोड़ रुपए वसूल चुके है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद गुजरात के अहमदाबाद में हुई 2 करोड़ 70 लाख की वसूली के केस का भी खुलासा कर दिया है.

क्राइम ब्रांच ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम खुर्शीद, रमन, मुरारी, कालूराम और विक्रम जाटव हैं. एक प्रतिष्ठित व्यवसायी सुशील गौतम की शिकायत साइबर सेल, क्राइम ब्रांच ने शिकायत दर्ज की थी. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उन्हें ‘Whatsapp’ पर एक लड़की से एक वीडियो कॉल मिला था, जिसने अपने कपड़े उतार दिए और शिकायतकर्ता को अपने कपड़े उतारने के लिए कहा था.

स्पेशल सीपी क्राइम रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि इसके बाद शिकायतकर्ता को एक शख्स का फोन आया जिसने खुद को क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर विक्रम राठौर के रूप में पेश किया और सोशल मीडिया पर शिकायतकर्ता के अश्लील वीडियो को ब्लॉक करने के बहाने पैसे वसूल लिए. बाद में आरोपियों ने व्यापारी को बताया गया कि जिस लड़की ने फोन किया था, उसने राजस्थान में आत्महत्या कर ली है. लिहाजा मामला गंभीर है अब आपके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा.


व्यापारी बेहद डर गया और इस तरह आरोपियों ने पीड़ित से करीब पांच लाख 80 हजार रुपए वसूल लिए. लगातार ब्लैकमेल किए जाने के बाद व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.

क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच के दौरान 50 से अधिक मोबाइल फोन नंबरों और 10 से अधिक बैंक खातों की जानकारी हासिल की. पुलिस ने 50 से अधिक एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की जानकारी हासिल की. जांच में पता चला कि आरोपी गिरोह मेवात और भरतपुर से गैंग चला रहे हैं. पुलिस टीम ने मेवात में मुखबिरों का जाल फैलाया और 10 दिनों तक टीम लगातार डेरा डाले रही.

स्पेशल सीपी क्राइम रवींद्र सिंह यादव ने कहा, “टीम ने मेवात और भरतपुर में छापेमारी की, जिसके दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया और इसके बावजूद टीम ने 5 आरोपियों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया है. गैंग का सरगना आरोपी रमन गांव चंदूपुरा, पोस्ट-पथराली, तहसील- पहाड़ी भरतपुर का निवासी है. उसने 8वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की थी. वह मुख्य साजिशकर्ता है.

अन्य आरोपी खुर्शीद और मुरारी अलग-अलग एटीएम से पैसे निकालते थे और अपना कमीशन रखकर आरोपी रमन को पैसे सप्लाई करते थे. रमन एक आदतन साइबर अपराधी है जो पहले भी इसी तरह के अपराध में शामिल रहा है. उसने उगाही के पैसे से एक स्विफ्ट कार, प्लॉट और कृषि भूमि खरीदी है. आरोपियों के पास से एक लाख रुपए, एक स्विफ्ट कार और 8 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.

Share:

WHO ने किया सतर्क: चमगादड़ से फैलने वाले मारबर्ग वायरस ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन

Sat Feb 18 , 2023
मलाबो (Malabo)। दुनिया अभी वैश्विक महामारी कोरोना (Global Pandemic Corona) से उभर नहीं पाई कि आए दिन नए-नए वायरस (New Viruses) लोगों की और चिंता बढ़ा रहे हैं है। अब ऐसा ही एक वायरस अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी में फैल गया है, जहां हजारों की संख्‍या में लोग बीमार हो गए हैं। यह मारबर्ग वायरस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved