img-fluid

क्‍या सिसोदिया और सत्येंद्र का इस्तीफा देना सियासी चाल है ? जाने BJP ने ऐसा क्यों बोला

March 01, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के जेल जाने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) की लगातार किरकिरी हो रही है। मंगलवार को सिसोदिया और तिहाड़ में पहले से बंद केजरीवाल कैबिनेट के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से विपक्ष के निशाने पर है। इतना ही नहीं विरोधियों को तो सत्येंद्र औऱ सिसोदिया के इस्तीफे में राजनीतिक चाल भी नजर आ रही है।

यह आप की राजनीतिक चाल वीरेंद्र सचदेवा
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को लेकर दिल्ली भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आप पर निशाना साधा। सचदेवा ने कहा कि इस्तीफा करवाना आम आदमी पार्टी की एक नई सोची समझी राजनीतिक चाल है। जैसे-जैसे शराब घोटाले और मनी लॉड्रिंग की जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे यह साफ हो रहा है कि अब आम आदमी पार्टी के मुखिया भी इन मामलों में फंसने वाले हैं। सचदेवा ने कहा कि न्यायालय ने मनीष सिसोदिया के मामले में दिल्ली सरकार एवं आम आदमी पार्टी की याचिका को सुनने से इनकार कर उनको आईना दिखा दिया है।


रमेश बिधूड़ी ने कही यह बात…
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि भाजपा के दबाव के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त अपने दो मंत्रियों को हटाना ही पड़ा है। उनके पास कोई रास्ता ही नहीं बचा था। बिधूड़ी ने कहा है कि सत्येंद्र जैन पिछले नौ माह से जेल में बंद थे और उनकी जमानत भी नहीं हो सकी है। इसके बावजूद उन्हें मंत्री बनाए रखा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ चुके हैं।

भाजपा जागरुकता अभियान चलाएगी…
बता दें कि दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले को लेकर भाजपा जागरुकता अभियान चलाएगी। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने शराब की दुकानों के प्रसार की अनुमति देकर दिल्ली में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए साजिश रची। अब पार्टी इस पर राजधानी में जागरुकता फैलाएगी।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नई राजनीति के समर्थकों ने ऐसे कदम उठाने से भी परहेज नहीं किया, जिससे दिल्ली के युवा नशे की लत में डूब जाते। पार्टी ने इस मुद्दे पर जागरुकता फैलाने का फैसला किया है, क्योंकि हमारे लिए, यह सिर्फ भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह दिल्ली में युवाओं के भविष्य से भी जुड़ा है। त्रिवेदी ने आबकारी विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभालते रहे सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विचित्र बात है कि शिक्षा मंत्री और आबकारी मंत्री एक ही रहे।

भाजपा ने आरोप लगाया कि जो शराब नीति लाए थे, उससे शराब के सेवन को प्रोत्साहन मिला, आवासीय क्षेत्रों, स्कूलों और धार्मिक स्थलों के करीब दुकानें खोली गईं। दिल्ली प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी की इस साजिश से अवगत कराना जरूरी है।

Share:

BJP तेलंगाना में चलाएगी राज्यव्यापी अभियान, एक महीने करेंगे रैलियां, PM मोदी करेंगे समापन

Wed Mar 1 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । तेलंगाना विधानसभा चुनावों (Telangana Assembly Elections) को लेकर तैयारियों में जुटी भाजपा (BJP) अगले एक महीने तक राज्यव्यापी बड़ा अभियान चलाएगी। ‘प्रजा गोसा, भाजपा भरोसा’ नाम के इस अभियान में पार्टी के तमाम प्रमुख नेता सभी 119 विधानसभा सीटों पर रैलियां करेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं की दस बड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved