img-fluid

Delhi: दिल्ली को फिर मिला धमकी भरा मेल, एक और स्कूल निशाने पर, अब किसे और कहां आया मेल?

May 03, 2024

नई दिल्ली(New Delhi) । दिल्ली(Delhi) के एक स्कूल को फिर से बम(Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat)मिली है। यह धमकी नांगलोई रेलवे स्टेशन(Nangloi Railway Station) के पास एक स्कूल (School)को मिली है। पुलिस कमिश्नर के ईमेल आईडी पर यह धमकी भरा मेल आया है, जिसमें लिखा गया है कि नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास वाले स्कूल में बम फटेगा। हालांकि, इस मेल के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई और टीमों को भेजा गया। जब स्कूल की जांच कराई गई तो जांच में कुछ भी नहीं पाया गया। बता दें कि इससे एक दिन पहले दिल्ली के करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के ईमेल आईडी पर एक मेल आया था, जिसमें लिखा था कि नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास स्कूल में बम फटेगा। यह मेल 2 मई को सुबह 10 बजे आया। यह मेल सिराज नाम की आईडी से भेजा गया था। जब इस मेल की जांच की गई तो पाया गया कि यह धमकी फर्जी है। स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया और मेल फर्जी करार दिया गया। फिलहाल, पुलिस मेल भेजने वाले शख्स और ईमेल के सोर्स का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।


200 स्कूलों को मिली थी धमकी

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में 200 से ज्यादा विद्यालयों को बम से उड़ाने की ईमेल के जरिए धमकी मिली थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने ई-मेल के सटीक स्रोत का पता लगाने के लिए गुरुवार को रूसी मेल सेवा कंपनी मेल।आरयू से इंटरपोल के माध्यम से संपर्क किया। दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल के जरिए सूचना हासिल करने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को भी पत्र लिखा है।

एफआईआर में क्या है

मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल का इरादा बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करना और राष्ट्रीय राजधानी में लोक व्यवस्था को बिगाड़ना था। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि बुधवार को विद्यालयों को उनके परिसरों में बम रखे होने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने विद्यालय परिसरों की जांच की थी लेकिन वहां से कुछ भी नहीं मिला था। दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक विद्यालयों को बुधवार सुबह ई-मेल के माध्यम से विद्यालयों परिसरों में बम होने की झूठी धमकी मिली, जिससे अभिभावकों और छात्रों में दहशत फैल गई। बम होने की अफवाह के बाद विद्यालयों को कक्षाएं निलंबित करनी पड़ीं और अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूलों से ले जाने के लिए कहा गया।

Share:

बंगाल राज्‍यपाल पर यौन शोषण का आरोप, बोस ने कहा- राज्‍यभवन में पुलिस आई…

Fri May 3 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । पश्चिम बंगाल (West Bengal)के राज्यपाल सी वी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose)पर राजभवन की एक महिला कर्मचारी (Female employees)ने यौन शोषण(Sexual Exploitation) के आरोप (Blame)लगाए हैं। महिला ने इस संबंध में पुलिस में अपनी शिकायत दी है। बताया जा रहा है कि यह महिला राजभवन में कांट्रेक्‍ट पर काम करती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved