• img-fluid

    दिल्ली मोदी के ‘अतिथि देवो भव’ की पहल से पहली बार 142 देशों की मेजबानी के लिए तैयार

  • July 16, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के बाद VVIP माने जाने वाली लुटियंस दिल्ली (Delhi) एक बड़े वैश्विक स्वागत (Big global welcome) के लिए तैयार हो रही है. पीएम मोदी (PM Modi) के ‘अतिथि देवो भव’ की पहल से ऐसा पहली बार होगा जब दिल्ली 142 देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी (Hosting representatives from 142 countries) और अगुवाई दोनों करेगी. दरअसल, 46वीं विश्व धरोहर समिति 21 जुलाई से 31 जुलाई तक दिल्ली में रहेगी, जिसमें 142 देशों के प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं।


    विदेशी मेहमानों (Foreign guests) के सामने लुटियंस दिल्ली में बारिश का पानी कहीं कहर न बने इसके लिए 2 हॉट स्पाट- दिल्ली हाट और रेलवे ब्रिज के नीचे अफ्रीका एवेन्यू में 6000 लीटर क्षमता के दो पंप लग रहे हैं. करीब 50,000 गमलों में सजावटी पौधे और 8 फ्लोरल बोर्ड लग रहे हैं. जिन होटलों में प्रतिनिधि ठहरेंगे उन्हें दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. एनडीएमसी द्वारा सरदार पटेल मार्ग के किनारे पेड़ों पर विशेष रोशनी डाली जाएगी. इसके अलावा एनडीएमसी सरदार पटेल मार्ग के किनारे रंगीन झंडे लगा रही है. एनडीएमसी क्षेत्र के 52 गोल चौराहे को फिर से विकसित किया जाना है।

    कनॉट प्लेस में होगा उत्सव जैसा माहौल
    एनडीएमसी मेंबर कुलजीत चहल ने बताया कि खान मार्केट, जनपथ, कनॉट प्लेस जैसे एनडीएमसी बाजारों में उत्सव जैसा माहौल होगा. एनडीएमसी नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) विशेषकर कनॉट प्लेस में एक विशेष इंतजाम कर रहा है. 24 जुलाई, 2024 को देश विदेश से आए युवा विरासत पेशेवर प्रतिनिधि जुटेंगे।

    इन इलाकों में होगी स्ट्रीटस्केपिंग
    नई दिल्ली क्षेत्र में स्ट्रीटस्केपिंग के एक भाग के रूप में दीवार कला और मूर्तियों का निर्माण संस्कृति मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है. अफ्रीकन एवेन्यू रेलवे अंडरपास और सफदरजंग फ्लाईओवर की पैरापेट दीवार पर संस्कृति मंत्रालय ने दो स्थानों पर दीवार कला की बात कही है तो वही मंडी हाउस राउंडअबाउट, होटल ताज मानसिंह राउंडअबाउट और होटल ली मेरिडियन के सामने वाले राउंडअबाउट पर मूर्तियां लगाई जा रही हैं.

    Share:

    घर खरीदने वालों को बजट में मिल सकती है रियायत, सरकार कर सकती है ये बड़ा ऐलान

    Tue Jul 16 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । मौजूदा समय में घर व फ्लैट (House and Flat) खरीदना महंगा होता जा रहा है। कोरोना के बाद से लगातार संपत्तियों (Properties) के दाम बढ़ रहे हैं, जिसके चलते निम्न और मध्य वर्ग के लिए घर खरीदना मुश्किल हो गया है। बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved