img-fluid

अंग्रेजी बोलने के मामले में दिल्‍ली पहले नंबर पर, दूसरे पायदान पर है राजस्थान : रिपोर्ट

January 07, 2025

नई दिल्‍ली । क्या आप जानते हैं कि भारत (India) अंग्रेजी बोलने (English Speaking) के मामले में वैश्विक औसत को पछाड़ चुका है? जी हां, पियर्सन की नई रिपोर्ट (Pearson Report) ने साबित कर दिया कि दिल्ली (Delhi) अंग्रेजी दक्षता में पहले स्थान पर चमक रहा है, जबकि राजस्थान भी दूसरे पायदान पर मजबूती से खड़ा है। लेकिन इसी रिपोर्ट ने देश के लेखन और कौशल में कुछ हैरान करने वाले आंकड़े भी सामने रखे हैं।

सोमवार को जारी की गई पियर्सन की ‘वैश्विक अंग्रेजी प्रवीणता रिपोर्ट’ में भारत, फिलीपीन, जापान, मिस्र, कोलंबिया और यूरोप में अंग्रेजी दक्षता के रुझान का गहन विश्लेषण किया गया है। पियर्सन की रिपोर्ट में दुनिया भर में आयोजित लगभग 7,50,000 वर्सेंट परीक्षणों से डेटा को एकत्रित और विश्लेषित किया, जो वर्तमान कौशल स्तरों और उभरते हुए रुझानों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करता है। ‘वर्सेंट’ अंग्रेजी भाषा मूल्यांकन उपकरण है जो उम्मीदवारों की अंग्रेजी भाषा प्रवीणता का सटीक और कुशलतापूर्वक मूल्यांकन करता है, और व्यवसायों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सर्वोत्तम प्रतिभा को नियुक्त करने में सहायता करता है।


रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का अंग्रेजी कौशल का औसत स्कोर (52) वैश्विक अंग्रेजी कौशल के औसत स्कोर (57) से कम है, लेकिन देश का अंग्रेजी बोलने का औसत स्कोर (57) वैश्विक औसत (54) से अधिक है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत का अंग्रेजी लेखन का औसत स्कोर (61) वैश्विक लेखन के औसत स्कोर (61) के बराबर है। दिल्ली सबसे अधिक अंग्रेजी बोलने के स्कोर (63) के साथ पहले स्थान पर है, उसके बाद राजस्थान (60) और पंजाब (58) का स्थान है।

पियर्सन के अंग्रेजी भाषा शिक्षण प्रभाग के अध्यक्ष जियोवानी जियोवानेली ने कहा, ‘‘आज की वैश्विक अर्थव्यवस्था में, अंग्रेजी दक्षता सिर्फ एक कौशल नहीं बल्कि एक रणनीतिक परिसंपत्ति है। पियर्सन वैश्विक अंग्रेजी प्रवीणता रिपोर्ट-2024 नियोक्ताओं को डेटा-संचालित अंतर्दृष्टि प्रदान करती है, जिसकी उन्हें अपने कार्यबल को नियुक्त करने और विकसित करने के बारे में बेहतर निर्णय लेने के लिए आवश्यकता होती है।’’

Share:

लोकप्रिय 'पाताल लोक' वेब सीरीज का दूसरा जबरदस्त ट्रेलर रिलीज

Tue Jan 7 , 2025
मुंबई। लोकप्रिय ‘पाताल लोक’ (Paataal Lok) वेब सीरीज का दूसरा सीजन नए साल 2025 के पहले महीने में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस क्राइम थ्रिलर शो में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, तिलोत्तमा शोम (Jaideep Ahlawat, Ishwak Singh, Tilottama Shome) और गुल पनाग अहम भूमिकाओं में हैं। ‘पाताल लोक सीजन 2’ का ट्रेलर अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved