नई दिल्ली (New Delhi) । आम आदमी पार्टी (AAP) ने मयूर विहार फेस-3 (Mayur Vihar Phase-3) के खुले नाले में गिरने से हुई मां-बेटे की मौत पर भाजपा और एलजी (BJP and LG) की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है। साथ ही आज शनिवार को राजनिवास पर विरोध प्रदर्शन (Protest) करने की घोषणा की है। आप दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि डीडीए की लापरवाही से मां-बेटे की मौत हुई है, लेकिन राजेंद्र नगर की दुखद घटना पर राजनीति करने वाली भाजपा और एलजी इस मामले पर चुप हैं।
आप मुख्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में गोपाल राय ने कहा कि राजेंद्र नगर की घटना के बाद दिल्ली सरकार और एमसीडी सख्त कार्रवाई कर रही है। कोचिंग सेंटर्स को सील किया गया। कई अधिकारी निलंबित किए हैं। छात्रों के परिवार को मुआवजा भी दिया गया। वहीं, मयूर विहार की घटना के बाद से भाजपा-एलजी दोनों मौन है, क्योंकि मामला डीडीए का है। वहीं, आप विधायक दिलीप पांडेय ने एलजी को पत्र लिखकर मयूर विहार की घटना के लिए दोषी पर कार्रवाई के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
राजनिवास ने लगाया झूठ बोलने का आरोप
नाले में डूबकर मां-बेटे की हुई मौत के मामले में राजनिवास ने आप पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। राजनिवास सचिवालय के मुताबिक इस मामले में डीडीए को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। जबकि, जिस नाले में यह दुखद घटना हुई है वह नगर निगम के अंतर्गत आता है। राजनिवास के मुताबिक इस मामले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विधायक कुलदीप कुमार, पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ द्वारा गलत और भ्रामक बयान जारी किया जा रहा है।
पांच को सुनवाई
गाजीपुर नाले के पास मां-बेटे की डूबने हुई मौत का मामला कोर्ट पहुंच गया है। दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका में नाले का निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले की सुनवाई पांच अगस्त को होगी। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में जलभराव के कारण 31 जुलाई को नाले में गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved