img-fluid

दिल्‍ली: लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल से लापता हुई गर्भवती महिला, तलाश में जुटी पुलिस

June 24, 2022

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अस्पताल की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. आज (गुरुवार) सुबह लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती हुई गर्भवती महिला लापता हो गई. परिजन पिछले कई घंटों से महिला की तलाश कर रहे हैं, लेकिन गर्भवती महिला का कोई सुराग ना मिलने पर परिजनों ने पुलिस से सहायता की मांग की है.



पूर्वी दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला के अचानक गायब होने से अफरातफरी मच गई. महिला के पति विनोद के मुताबिक, उसकी पत्नी रजनी 5 महीने की गर्भवती थी, जिसकी तबीयत बुधवार सुबह अचानक खराब हो गई. इसके बाद उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शाम करीब 5 बजे विनोद व उसकी भतीजी खाना खाने के लिए बाहर गए और वापस आए तो देखा कि मरीज गायब है. काफी देर अस्पताल में ढूंढने के बाद जब डॉक्टर और अस्पतालकर्मियों से पूछा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. 8 घंटे तक जब अस्पताल में भर्ती महिला नहीं मिली, तो पुलिस को सूचना दी गई.

इसके बाद पुलिस जांच में जुटी कि आखिर महिला कैसे गायब हो गई? पूरे मामले पर जब अस्पताल प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई तो सभी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आए और कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

Share:

Interest Rates: छोटी बचत योजनाओं पर बढ़ सकती हैं ब्याज दरें, दो वर्षों से नहीं हुआ कोई बदलाव

Fri Jun 24 , 2022
नई दिल्ली। छोटी बचत योजनाओं (SSC) पर अगले महीने से ब्याज दरें 0.5 से 0.75 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। सरकार इस माह के अंत तक इस पर फैसला लेगी। इससे इन योजनाओं में ज्यादा निवेशक आ सकते हैं और ज्यादा ब्याज देने के लिए सरकार को अतिरिक्त उधारी लेने की कम जरूरत पड़ेगी। पिछले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved