img-fluid

दिल्ली : CM आवास दिखाने पहुंचे AAP नेताओं को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे, BJP ने जारी किया बंगले का वीडियो

January 08, 2025

नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव (delhi elections) के बीच सीएम हाउस (CM House) को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है. बुधवार को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) और मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) समेत अन्य नेता CM हाउस पहुंच गए. उनके साथ मीडिया भी थी. इस बीच, दिल्ली हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोक लिया. सीएम हाउस के बाहर बेरिकेडिंग की गई थी. पुलिस ने बेरिकेडिंग क्रॉस नहीं करने दी, जिसके बाद विवाद होने लगा.



इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई. AAP नेताओं का कहना है कि बीजेपी कह रही है कि सीएम हाउस में लग्जरी सुविधाएं हैं. अगर वहां लग्जरी सुविधाएं हैं तो खोलकर दिखाया जाना चाहिए. हम लोग वो सुविधाएं देखने के लिए आए हैं. AAP नेता अपने साथ मीडियाकर्मियों को लेकर पहुंचे थे.

दिल्ली हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोक लिया, जिसके बाद विवाद होने लगा. AAP नेताओं का कहना है कि ऊपर से आदेश का हवाला देकर हमें रोका जा रहा है. इस दौरान AAP नेताओं की पुलिस से नोकझोंक हो गई.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, हमें अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं चाहिए. हमें बेवजह रोका जा रहा है. बाद में नेता सड़क पर ही बैठ गए और धरना देने लगे. AAP नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि हम बीजेपी नेताओं को सीएम हाउस दिखाना चाहते हैं. हम लोग पीएम हाउस भी जाएंगे और वहां भी सुविधाएं देखना चाहेंगे.

भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी नेता घबरा गए हैं. किसे आदेश पर सीएम हाउस बंद किया गया है. PWD विभाग ने बंगले को कब्जे में लिया है. सौरभ ने कहा, दिल्ली का चुनाव ही बंगले के मुद्दे पर लड़ा जाएगा.

दूसरी तरफ बीजेपी ने सीएम हाउस का एक वीडियो जारी किया है. बीजेपी का दावा है कि ये वीडियो सीएम हाउस के अंदर का है. BJP ने कहा, क्या आपने अरविंद केजरीवाल जी के भ्रष्टाचार का शीशमहल देखा है? अगर नहीं देखा है तो आइये आज आपको दिखाते हैं शीशमहल के अंदर के दुर्लभ दृश्य.

सूत्रों का कहना है कि PWD के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से फ्लैग स्टाफ मार्ग पर स्थित आवास में किसी को भी अंदर जाने की अनुमति ना देने का अनुरोध किया है. दिल्ली पुलिस का सुझाव है कि वे PWD के अनुसार आदेशों का पालन कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को भी इसकी सूचना दे दी है.

Share:

दोस्त के कमरे में युवक ने फांसी लगाई

Wed Jan 8 , 2025
इन्दौर। एक युवक (young man) ने दोस्त ( friend) के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस (Police) मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि गुरु शंकर नगर में प्रदीप (Pradeep Rawat) पिता राजूसिंह रावत ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रदीप मूल रूप से कुक्षी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved