img-fluid

मुंबई में 1725 करोड़ रुपये की करीब 350 किलोग्राम हेरोइन जब्त की दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने

September 21, 2022


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ (Delhi Police Special Cell) ने देश की वित्तीय राजधानी (Country’s Financial Capital) मुंबई से (From Mumbai) 1,725 करोड़ रुपये की (Worth Rs. 1725 Crore) करीब 350 किलोग्राम हेरोइन (Around 350 kg Heroin) जब्त की (Seized) । इस बात की जानकारी वारिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी ।


वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट से 22 टन से अधिक नद्यपान (लिकोरिस) लेपित हेरोइन के साथ एक कंटेनर जब्त किया गया।” अधिकारी ने बताया कि, नद्यपान पर लिपटे हेरोइन की कुल मात्रा लगभग 345 किलोग्राम है।

सितंबर, 2021 में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 3,000 किलोग्राम वजन और 21,000 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स की खेप के पकड़े जाने के एक साल बाद नशीली दवाओं की की ये सबसे बड़ी बरामदगी है।

डीआरआई ने 17 सितंबर से 19 सितंबर 2021 के बीच मुंद्रा पोर्ट के कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर पत्थर की एक खेप में छुपाकर रखी गई हेरोइन को जब्त किया था। माना जा रहा है कि, दिल्ली पुलिस जल्द ही मुंबई में मादक पदार्थ की बरामदगी के ब्योरे का खुलासा कर सकती है।

Share:

अर्पिता मुखर्जी को मुखौटा कंपनियों में निदेशक बनने के लिए मजबूर किया पार्थ चटर्जी ने : ईडी चार्जशीट

Wed Sep 21 , 2022
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री (Former Minister of West Bengal) पार्थ चटर्जी ने (By Partha Chatterjee) अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) को मुखौटा कंपनियों की निदेशक बनने के लिए मजबूर किया था (Forced to Become Director in Shell Companies) । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) भर्ती घोटाले में (In […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved