नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली एनसीआर में बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4500 गोलियां बरामद की हैं। यह पूरा गैंग लंबे समय से दिल्ली एनसीआर में हथियारों की सप्लाई कर रहा था। पुलिस इन गोलियों के स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि हथियार सप्लाई करने वाले तस्करों को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गोलियों की खेप लेकर एक तस्कर बुराड़ी इलाके में आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर स्पेशल सेल की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे मिली जानकारी पर अन्य पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की पहचान रमेश, दीपांशु, इकराम, अकरम, मनोज कुमार और अमित के रूप में हुई है। इनके पास से अभी तक 4500 गोलियां बरामद हुई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved