img-fluid

दिल्ली पुलिस ने 5 देशों के कुश्ती संघ को भेजा नोटिस, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मांगे सबूत

June 13, 2023

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की ओर से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच तेज कर दी है. मामले में बीजेपी सांसद के करीबियों के बयान दर्ज कराने के बाद दिल्ली पुलिस ने पांच देशों के कुश्ती महासंघों को नोटिस भेजकर सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित जानकारी और सीसीटीवी फुटेज की मांग की है.

महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को अपनी प्राथमिकी में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्हें इंडोनेशिया, बुल्गारिया, किर्गिस्तान, मंगोलिया और कजाकिस्तान में टूर्नामेंट के दौरान परेशान किया था. पुलिस की ओर से पांच देशों को यह नोटिस सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के एक सप्ताह के भीतर ही भेज दिया गया था लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आई है.

महिला पहलवानों के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस मामले को लेकर जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है. पुलिस की ओर से इस मामले में अब तक 200 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. इसमें प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ-साथ, कोच और रेफरी भी शामिल हैं. इसके साथ-साथ पुलिस ने कुश्ती महासंघ में बृजभूषण शरण सिंह के करीबियों की भी बयान दर्ज की है.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने दो उन महिला पहलवानों से भी सूबत के तौर पर तस्वीरें, ऑडियो और वीडियो उपलब्ध कराने को कहा है जिन्होंने सिंह पर सांस की जांच के बहाने ब्रेस्ट और पेट को छूने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि रविवार को छह में चार महिला एथलीटों ने पुलिस को साक्ष्य मुहैया भी करा दिए हैं.

महिला पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं. इसके लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक महीने से अधिक समय तक धरने पर भी बैठी रही. पिछले मंगलवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से बातचीत का न्योता मिलने के बाद बैठक भी हुई थी. बैठक में पहलवानों की ओर से कुल पांच मांग पर अमल डिमांड की गई. जिसमें कई मांगों पर सरकार राजी भी हो गई है. वहीं, यौन उत्पीड़न मामले को लेकर खेल मंत्री ने पहलवानों को 15 जून तक का समय दिया है.

खेल मंत्री के साथ बैठक में पहलवानों की पांच मांगे-

  • पहलवानों ने खेल मंत्री के सामने यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग रखी.
  • पहलवानों ने कहा कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की.
  • इसके साथ-साथ पहलवानों ने कहा कि WFI का प्रमुख किसी महिला को ही बनाया जाए.
  • चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह और उनके परिवार के किसी भी सदस्य को फेडरेशन का हिस्सा नहीं बनाया जाए.
  • पहलवानों ने मांग रखी है कि 28 मई को दिल्ली में पहलवानों के खिलाफ दर्ज की गई FIR को रद्द किया जाए.

Share:

सैमसंग-मोटोरोला को टक्कर देगा वनप्लस का फोल्डेबल फोन, जानें कब होगा लॉन्च?

Tue Jun 13 , 2023
नई दिल्ली: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Fold लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस फोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च की तारीख को कंफर्म नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved